नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन के अवसर पर राजधानी वासियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की ओर से लोगों के बीच किट बांटने की गई शुरुआत के तहत आज कांग्रेस नेताओं ने पुरानी दिल्ली में दवाइयों की किट बाटी। इस दौरान पूर्व विधायक श्री अशोक जैन, पूर्व पार्षद महमूद जिया, जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के अलावा कालीचरण आदि ने लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक किया और उनको दवाइयों की किट दी। इसके अलावा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कोई भी दिक्कत होने पर वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से संपर्क करें प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोनावायरस के मामले में लोगों की मदद करने के लिए कंट्रोल रूम बना रखा है। वहां ऑक्सीजन दवाइयों आदि की भी व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर श्री अशोक जैन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आपसी लड़ाई के कारण राजधानी के हजारों लोगों ने कोरोना से ग्रस्त होकर जान गवा दी है। यह दोनों सरकारें लड़ने के बजाय लोगों की मदद करने के लिए आगे आती तो राजधानी में कोरोना की चपेट में इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आते। इसके अलावा ना ही इतने लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कोराना के मामले में राजनीति करने के बजाए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है।
Must Read