मुंबई। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर अग्रणी डिजिटल इमेजिंग कंपनियों में से एक, कैनन इंडिया ने उभरते हुए फोटोग्राफी समुदाय और उनके काम में प्रदर्शित होने वाले जोश को सम्मानित किया। इस जश्न के तहत, ब्रांड ने ‘बिहाईंड द शॉट’ अभियान प्रस्तुत किया, ताकि फोटोग्राफर्स द्वारा भावनाओं को जीवंत करने वाले एवं विस्तृत प्रभाव उत्पन्न करने वाले फोटो लेने के लिए की गई कड़ी मेहनत एवं रचनात्मकता को सम्मानित किया जा सके। इसके लिए ब्रांड छः मशहूर फोटोग्राफी एक्सपर्ट्स का प्रदर्शन कर रहा है, जो अपने सबसे यादगार क्षणों को प्रतिबिंबित करने के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि एक सर्वश्रेष्ठ शॉट लेने के लिए वो कितनी मेहनत करते हैं, जिसका फल उन्हें अंत में मिलता है। इस फिल्म द्वारा कैनन इंडिया फोटोग्राफी प्रेमियों को आगे आने एवं ‘बिहाईंड द शॉट’ स्टोरी/इमेज साझा कर ब्रांड के इस रचनात्मक सफर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इसके अलावा, कैनन इंडिया एक ऑनलाईन राउंड टेबल वार्ता का आयोजन कर रहा है, जिसमें 7 अग्रणी फोटोग्राफर एक मंच पर आकर फोटोग्राफी के अपने जुनून के बारे में बात करेंगे और दर्शकों के सवालों के जवाब देंगे।
इसके अलावा, ब्रांड ने अपने अवार्ड-विनिंग डिजिटल अभियान ‘शिफ्टयोरफोकस’ का लेटेस्ट चैप्टर भी प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा ब्रांड का उद्देश्य कला एवं फोटोग्राफी के लिए प्रकृति के टाईमलेस योगदान को सम्मानित करना है। यह इंस्टाग्राम के नए ‘इन कोलाबोरेशन विद’ फीचर के साथ प्रस्तुत किया गया। ब्रांड के सीएसआर प्रयासों के तहत कैनन इंडिया ने अपने द्वारा अपनाए गए फरीदाबाद के एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज़ में 10 बच्चों के लिए एक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया, ताकि युवाओं में इमेजिंग की संस्कृति का विकास हो सके। यह सत्र कैनन इंडिया के कर्मचारियों द्वारा चलाया गया ताकि बच्चों को व्यवसाय के रूप में फोटोग्राफी के बारे में शिक्षित किया जा सके और यदि वो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहें, तो उन्हें इसके लिए आवश्यक कौशल के बारे में बताया जा सके।
इस यादगार दिन के बारे में बोलते हुए श्री मानबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कला के विभिन्न रूपों में से, फोटोग्राफी सबसे खूबसूरत एवं अभिव्यक्तिपूर्ण रूप है, जो जीवन की अनेक भावनाओं को उभारता है। कला के इस रूप को सम्मानित करने के लिए वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सबसे उत्तम अवसर है। इमेजिंग उद्योग में अग्रणी ब्रांड्स में से एक होने के नाते हम निरंतर सभी उपलब्ध साधनों द्वारा समुदायों में फोटोग्राफी की खुशी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दिन को भव्य बनाने के लिए, कैनन इंडिया कैनन के एम्बेसडर्स के साथ वर्चुअल फोटोग्राफी वर्कशॉप, लाईव वेबिनार एवं देश में सभी फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए सोशल मीडिया अभियान चलाने के लिए तैयार है।’’
श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एंड इमेजिंग कम्युनिकेशन बिज़नेस ने कहा, ‘‘कैनन में हम सदैव फोटोग्राफर्स को सशक्त बनाने एवं उनकी कड़ी मेहनत को सम्मानित करने में यकीन रखते हैं ताकि फोटोग्राफी के ज्ञान का विस्तार किया जा सके। हमारा अभियान, ‘बिहाईंड द शॉट’ फोटोग्राफर्स और उनके रचनात्मक जीनियस को गौरवान्वित करता है। हम पिक्चर को सर्वश्रेष्ठ बनाने में उनके द्वारा दिए गए असीमित घंटों की सराहना करना चाहते हैं। हमें कैमरा और लेंस के अपने पोर्टफोलियो में गर्व है, जो विभिन्न शैलियों में फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए अद्वितीय व दिलचस्प अनुभव प्रदान कर रहा है। उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हम उपभोग के बदलते रूझान के साथ निरंतर विकसित होने का प्रयास कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को उद्योग के प्रथम इनोवेशन प्रस्तुत कर रहे हैं।’’
ब्रांड ने अनेक क्षेत्रीय वर्कशॉप एवं वेबिनार प्रस्तुत किए हैं, ताकि ग्राहकों तक पहुंचकर फोटोग्राफी का जुनून विकसित किया जा सके। देश के उत्तरी क्षेत्र में कैनन इंडिया अपनी खास रूप से तैयार फोटोग्राफी वर्कशॉप्स एवं वेबिनार्स के साथ 1000$ फोटोग्राफी प्रेमियों तक पहुंचेगा, जिनका नेतृत्व कैनन के ट्रेनर एवं मेंटर करेंगे और इनमें फिल्म मेकिंग एवं सिनेमेटोग्राफी, पोर्टे्रट एवं लाईटिंग फोटोग्राफी, प्रोडक्ट एवं वेडिंग फोटोग्राफी, स्ट्रीट/ट्रैवल फोटोग्राफी की थीम एवं ईओएस आर5, ईओएस आर6 और आरएफ लेंस की शुरुआत शामिल है। इसके अलावा कैनन ने बाल भारती स्कूल, नोएडा के साथ गठबंधन में एक इंटरस्कूल फोटोग्राफी प्रतियोगिता की योजना भी बनाई है, जिसमें 100 से ज्यादा स्कूल हिस्सा लेंगे।
Must Read