नयी दिल्ली। कैनन इंडिया ने छोटे व मध्यम आकार के ऑफिसेस में हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग को पूरा करने के लिए मैक्सिफाई जीएक्स7070 और मैक्सिफाई जीएक्स6070 इंक टैंक प्रिंटर प्रस्तुत किए हैं। वाटर रज़िस्टैंट, फास्ट प्रिंटिंग एवं फ्लेक्सिबल पेपर हैंडलिंग के साथ ये दो नए प्रिंटर प्रोडक्टिविटी एवं लेज़र प्रिंटर जैसी एफिशियंसी प्रदान करने तथा यूज़र्स को अपने व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ाने में समर्थ बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस घोषणा के बारे में श्री मानाबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन के प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमें यहां पर अपने इंक टैंक प्रिंटर्स के लिए ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करें और अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करें। 2021 की गति को बनाए रखते हुए हमने अभी तक इंक टैंक प्रिंटर्स के 13 मॉडल प्रस्तुत कर दिए हैं, जिनके द्वारा अपने ग्राहकों को सबसे इनोवेटिव, किफायती एवं उत्पादक समाधान प्रदान किए हैं। ज्यादा मजबूत बनते हुए हमें अपनी मैक्सिफाई सीरीज़ के लिए इंक टैंक टेक्नॉलॉजी का विस्तार करने की खुशी है, जिससे देश में छोटे व्यवसायों के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमें उम्मीद है कि नए मैक्सिफाई श्रृंखला के प्रिंटर छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायों की एफिशियंसी बढ़ाएंगे और बेहतरीन यूटिलिटी के साथ उनके प्रिंटिंग के अनुभव में सुधार करेंगे।’’
अंतिम उपभोक्ता के लिए आसान इस्तेमाल, सुविधा एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए मैक्सिफाई प्रिंटर में अगले आयाम की आधुनिक टेक्नॉलॉजी एवं किफायती ऑप्टिमाईज़ेशन का बेहतरीन संगम है। यह बेहतर एफिशियंसी के साथ स्वामित्व की लागत को कम करते हैं और ऑफिस के कामकाज का अभिन्न हिस्सा बन जाते हैं। नए उत्पादों के बारे में श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेशन बिज़नेस ने कहा, ‘‘देश में उद्यमशीलता की संस्कृति निरंतर विकसित हो रही है, एसएमई एवं सोहो अपने व्यवसाय को समय के साथ चलाने के लिए अपने वर्कफ्लो को मजबूत करना चाहते हैं। कैनन में हम उन्हें अपनी जरूरतों के अनुरूप इनोवेटिव उत्पाद प्रदान करके उनके वृद्धि के सफर में मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं। हम छोटे व्यवसायों में मोबाईल और क्लाउड प्रिंटिंग का बढ़ता उपयोग देख रहे हैं, साथ ही हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग भी बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए हमारे नए मैक्सिफाई प्रिंटर में हाई वॉल्यूम कंटीन्युअस इंक सप्लाई सिस्टम का इस्तेमाल होता है, जिससे कलर प्रिंटिंग के लिए इंक की लागत काफी कम हो जाती है। ये प्रिंटर छोटे व्यवसायों को अपने प्रिंटिंग के इन्फ्रास्ट्रक्चर स्ट्रीमलाईन करने और हाई वॉल्यूम एफिशियंट कलर प्रिंटिंग फीचर का इस्तेमाल कर कर्मचारी की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेंगे।’’
Must Read