Site icon Azad Express

गोवा में भंडारी समाज के अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज भंडारी समाज से आने वाले अमित पालेकर को गोवा में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि गोवा बदलाव चाहता है। अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक विकल्प है। हमने कहा था कि हम भंडारी समाज से सीएम चेहरा देंगे, तब कुछ लोगों ने हम पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। लेकिन हम जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन पार्टियों ने जो आज तक जाति की राजनीति की थी, हम उसको खत्म कर रहे हैं। गोवा में सबसे ज्यादा भंडारी समाज के लोग रहते हैं। फिर भी पिछले 60 साल में केवल एक बार ही इस समाज से कोई ढाई साल के लिए सीएम बना था। इन पार्टियों ने आज तक भंडारी समाज के किसी चेहरे को सीएम नहीं बनाया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ने हर धर्म-जाति के लोगों की सेवा की है और मुझे लगता है कि गोवा को इससे अच्छा सीएम चेहरा नहीं मिल सकता। मैं उम्मीद करता हूं कि गोवा के लोग ‘आप’ को भारी बहुमत देकर अमित पालेकर को सीएम बनाएंगे और हम सब मिलकर नए गोवा का निर्माण करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का औपचारिक ऐलान किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के डोनापौला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए कहा कि नई राजनीति के लिए आज का यह दिन गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों और नेताओं से तंग आ गए हैं। उनके पास विकल्प ही नहीं है। कुछ नेता हैं, जो पूरी राजनीति के अंदर कब्जा किए हुए हैं। पैसे से सत्त्ता और सत्ता से पैसा। सत्ता में आते हैं, तो खूब पैसा कमाते हैं और फिर उस पैसे से दोबारा सत्ता में आते हैं। इसे बदलना है। गोवा बदलाव चाहता है, अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं थे। लेकिन अब गोवा के लोग देख रहे हैं कि किस तरह से एक नई पार्टी दिल्ली के अंदर आई और उन्होंने दिल्ली में शानदार काम किए। इस दौरान मैं गोवा के कोने-कोने में गया हूं। मुझे यह जानकार बहुत खुशी होती है कि गोवा के किसी भी कोने में चले जाइए और किसी भी गरीब से गरीब आदमी से बात कर लीजिए, वो भी कहेगा कि हां, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल बहुत अच्छे बनाए और बिजली फ्री कर दी।

Exit mobile version