नयी दिल्ली। पेंट के लिए अपने उत्साह के साथ इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाते हुए अक्ज़ोनोबल इंडिया ने आज अपने सबसे एक्सक्लुसिव, सुपर प्रीमियम इंटीरियर इमल्शन का लॉन्च किया, जो स्वास्थ्य एवं सेहत को सर्वोपरि रखता है। यह नया इनोवेशन ‘ड्युलक्स बेटर लिविंग एयर क्लीन बायोबेस्ड’ भारत का पहला यू.एस.डी.ए (यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर) सर्टिफाईड बायो-बेस्ड पेंट है और इनडोर हवा को शुद्ध करता है ताकि आपका घर ज्यादा सेहतमंद रहे। ड्युलक्स बेटर लिविंग एयर क्लीन बायो बेस्ड में 26 प्रतिशत बायो-बेस्ड सामग्री (जो सस्टेनेबल वनस्पति आधारित स्रोतों से मिलती है) है। इसके अलावा, इसमें प्राकृतिक तत्वों के गुण जैसे एक्टिव बैंबू चारकोल एवं टी ट्री ऑयल हैं, जो इसे पेंट के लिए एक स्मार्ट व सस्टेनेबल समाधान बनाते हैं। प्राकृतिक सस्टेनेबल फॉर्मुलेशन के स्वास्थ्य व सेहत के फायदों के लिए अक्ज़ोनोबल का प्रोप्रायटरी इनोवेशन -द प्योर एयर टेक्नॉलॉजी है। दीवार एवं छत पर पेंट होने के बाद यह टेक्नॉलॉजी घर के वातावरण में इनडोर हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों (जैसे दैनिक कामों जैसे कुकिंग, धूम्रपान, एवं घरेलू सामान जैसे कारपेट, फर्नीचर आदि द्वारा उत्सर्जित फार्मेल्डिहाईड एवं वीओसी, यानि वोलेटाईल ऑर्गेनिक कंपाउंड) को न्यूट्रलाईज़ कर देती है।
ड्युलक्स बेटर लिविंग के लॉन्च के बारे में राजीव राजगोपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्ज़ोनोबल इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय ग्राहक घर कें अंदर ज्यादा समय बिता रहे हैं, इसलिए घर में स्वास्थ्य व सेहत ज्यादा महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। हमारी नई प्रस्तुति, ड्युलक्स बेटर लिविंग अक्ज़ोनोबल द्वारा इनोवेटिव, ज्यादा सस्टेनेबल एवं ग्राहकों के जीवन में सुधार करने वाले सबसे खास उत्पादों के विकास में अपनी वैश्विक विशेषज्ञता के इस्तेमाल का उदाहरण है। इनोवेटिव प्योर एयर टेक्नॉलॉजी प्राकृतिक एवं बायो-बेस्ड अवयवों के गुणों के साथ हमारे ग्राहकों को सशक्त बनाती है, जो अपने परिवार के स्वास्थ्य व सेहत में सुधार के लिए प्रभावशाली व सस्टेनेबल तरीके चाहते हैं।’’
इनडोर हवा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए, इसमें स्वास्थ्य व सेहत के कई फायदे निहित हैं। ड्युलक्स बेटर लिविंग एयर क्लीन बायो बेस्ड ‘ग्रीन प्रो’ सर्टिफिकेशन के मानकों का पालन करता है और यह अपने पर्यावरणीय एवं स्वास्थ्य व सेहत के फायदों के लिए एक ग्रीन उत्पाद है। इसके अलावा, सुपर प्रीमियम ड्युलक्स ब्रांड के एंटी-बैक्टीरियल, नो एडेड लेड एवं मर्करी, एंटी-फंगल और कम गंध व कम वीओसी के गुणों के कारण यह ग्राहकों का चहेता ब्रांड है।
ड्यूलक्स ने भारत का पहला यू.एस.डी.ए सर्टिफाईड बायो-बेस्ड पेंट ‘ड्युलक्स बेटर लिविंग एयर क्लीन बायोबेस्ड’ प्रस्तुत किया
Must Read