Site icon Azad Express

पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर महिला को हर महीने मिलेंगे हज़ार रुपए

नई दिल्ली। पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज महिला सशक्तीकरण को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए देंगे। 18 साल से अधिक उम्र की हर एक महिला को यह लाभ मिलेगा और यह राशि वृद्ध माताओं को मिलने वाली वृद्धा पेंशन से अलग होगी। यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम साबित होने वाला है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को अपने घर के पुरुषों को समझाने की जिम्मेदारी लेनी होगी कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखो, पंजाब का भविष्य बदल जाएगा। पंजाब में एक नकली केजरीवाल भी घूम रहा है। मैं जो वादा करके जाता हूं, दो दिन बाद वो भी बोल देता है, लेकिन करता नहीं है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब को यह तीसरी गारंटी दी गई है। इससे पहले 24 घंटे व 300 यूनिट बिजली फ्री देने और पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाक देने दो गारंटी की दे चुके हैं।

दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा में महिलाओं के विकास और सशक्तीकरण को लेकर बड़ा एलान किए। इसके बाद शाम को वह पंजाब के लुधियाना पहुंचे, जहां ऑटो-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। मोगा में महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन की शानदार जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस आंदोलन में पूरे देश ने हिस्सा लिया, लेकिन पंजाब के लोगों ने इस आंदोलन की अगुवाई और नेतृत्व किया था। इस जीत के लिए पंजाब की महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर हिस्सा लिया। आज मैं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बहुत बड़ा एलान करने आया हूं। महिलाओं को शक्ति देनी चाहिए, इस पर नेता और पढ़े-लिखे लोग बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कहते हैं कि पैसे में बड़ी ताकत होती है। अगर जेब में पैसा हो, तो फिर आदमी कुछ भी खरीद सकता है, कहीं भी जा सकता है और आदमी को आजादी मिल जाती है। आदमी को पैसा बहुत ताकत देता है।

Exit mobile version