नयी दिल्ली। भारत में चेस तेजी से और अविश्वसनीय तौर पर आगे बढ़ रहा है। आज भारतीय चेस ने एक बड़ी छलांंग लगाई है। विश्व प्रसिद्ध मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर का पहला रीजनल विस्तार भारत में हो रहा है। वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने प्ले मैग्नस ग्रुप (पीएमजी) बनाया है। पीएमजी के साथ भारत में ईस्पोर्ट्स की बड़ी कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने पार्टनरशिप की है और दोनों मिलकर अगले साल नया एमपीएल इंडियन चेस टूर का आयोजन करेंगे। इस टूर में कुल इनामी राशि $100,000 तय की गई है। यह भारतीय चेस खिलाड़ियों के लिए ग्लोबल मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर में भाग लेने और क्वालिफाई करने के लिए ऑफिशियल सर्किट होगा। इसका मतलब है कि इस साल 1.6 मिलियन डॉलर की कुल पुरस्कार राशि वाले एलिट टूर में भारत के चेस खिलाड़ियों के भाग लेने की गारंटी होगी। भारत चेस खेलने वाला ऐसा इकलौता देश है जहां रीजनल लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा और खिलाड़ियों को क्वालिफाई करने का मौका दिया जाएगा। एमपीएल के साथ प्ले मैग्नस ग्रुप का लक्ष्य टूर के इनोवेटिव ऑनलाइन फॉर्मेट को भारत में लाना और पूरे क्षेत्र में खेल के प्रति दिलचस्पी व रुचि को बढ़ाना है। मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर के 2021 सीजन में सात भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था और वे पहले ही अपने कौशल से प्रभावित कर चुके हैं। भारतीय महिला चैंपियन और #1 रेटेड महिला रैपिड खिलाड़ी हम्पी कोनेरू, ग्रैंडमास्टर स्टार- विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और भास्करन अधिबान के साथ-साथ अंडर-18 में प्रतिभाशाली प्रज्ञानानंद, गुकेश डी और अर्जुन एरिगैसी शामिल थे। प्ले मैग्नस ग्रुप के सीईओ एंड्रियास थोम ने कहा: “भारत चेस का एक तेजी से बढ़ता बाजार है। एमपीएल इंडियन चेस टूर युवा भारतीय खिलाड़ियों को नए नेशनल सर्किट और ग्लोबल मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर दोनों पर चमकने का शानदार अवसर देता है। ” एमपीएल के सह-संस्थापक और सीईओ साई श्रीनिवास ने कहा: “एमपीएल में हमारा उद्देश्य ईस्पोर्ट इंडस्ट्री को और अधिक सुलभ और समावेशी बनाना है ताकि सबका विकास हो सकें। प्ले मैग्नस ग्रुप के साथ यह पार्टनरशिप दुनिया के सबसे बड़े चेस इनिशिएटिव्स में से एक को भारत में लाने और उसे जन-जन तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाती है। “हमारे पास देश में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। एमपीएल भारतीय चेस टूर उन्हें अपनी स्किल दखाने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने में मदद करेगा। उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिस्पर्धा का मौका भी देगा। हम अपने सभी एमपीएल यूजर्स को यूनिक गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए भविष्य में इस पार्टनरशिप को और भी आगे लेकर जाने को तत्पर हैं।” भारत में चेस खेलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक 69 ग्रैंडमास्टर हुए हैं। इनमें से 49 ने तो 2010 के बाद यह खिताब हासिल किए हैं। देश में युवा सितारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय चेस का भविष्य मजबूत दिख रहा है। चेस के दिग्गज खिलाड़ियों जुडित पोलगर और व्लादिमीर क्रैमनिक के साथ पीएमजी की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन टूर्नामेंट्स की सीरीज जूलियस बेयर चैलेंजर्स टूर में 25% खिलाड़ी भारतीय थे। यह बताता है कि भारत में चेस में उभरती प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और यह लैंगिक समानता को भी बढ़ावा देता है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक तीन में से दो टूर्नामेंट जीते हैं, जिससे उन्हें ग्लोबल मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर का निमंत्रण मिला है।