नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक खबर के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस दो का विकास कराना है। आपको बता दें कि आज लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सप्ताह एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर देश की जनता से 20 लाख करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। सरकारी स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और जेट ईंधन (एटीएफ) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।