नयी दिल्ली। वॉल्वो बसेस इंडियाए वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) का अंग, भारत में 13.5-metre 4×2 कोच लॉन्च करने वाला पहला निर्माता बन गया है। यह रियर.इंजन बस मॉड्युलर वॉल्वो 9400 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसमें 12-metre 4×2 और 14.5-metre 6×2 कॉन्फिगुरेशन भी शामिल हैं। लॉन्च के बारे में विनोद अग्रवाल, एमडी एवं सीईओ, वीईसीवी ने कहा, ‘‘वॉल्वो बसेस इंडिया को वीईसीवी में समेकित कर हमारी बस डिवीज़न का मुख्य उद्देश्य जन परिवहन में परिवर्तन लाना है। मुझे इस प्रगति के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। यह हमारे सामंजस्यपूर्ण काम करने का पहला प्रतिफल है।’’
रियर इंजन के साथ वॉल्वो बी8आर 13.5M कोच उद्योग में अग्रणी सुरक्षा, फ्यूल इकॉनॉमी, परफॉर्मेंस एवं मुसाफिरों को कम्फर्ट प्रदान करता है। यह 10 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा सीटिंग एवं 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त स्लीपर बर्थ क्षमता के साथ लगभग 25 प्रतिशत अतिरिक्त पैसेंजर लगेज़ स्पेस प्रस्तुत करता है। वीईसीवी की होसाकोटे सुविधा से वितरित की जाने वाली पूर्णतः निर्मित बस मौजूदा सीएमवीआर नियमों का पूर्ण अनुपालन करती हैं। वीईसीवी में बस डिवीज़न के प्रेसिडेंट, आकाश पासे ने कहा, ‘‘वॉल्वो 9400 बी8आर 13.5m 4×2 कोच भारत में बाजार का अग्रणी बस-आधारित मोबिलिटी समाधान प्रस्तुत करने के हमारे उत्तम ट्रैक रिकॉर्ड का हिस्सा है। मैं अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाता हूँ कि उन्हें वीईसीवी बस डिवीज़न से अभिनव एवं बाजार के अनुकूलित ऑफर्स की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी, जिसमें भविष्य में आयशर फ्रंट इंजन कोच श्रृंखला भी शामिल है।’’
मानक विशेषताएं:
वॉल्वो 9400 बी8आर 13.5 मीटर कोच 18 टन के ग्रॉस वेहिकल वेट (जीवीडब्लू) के लिए प्रमाणित है। इसमें वॉल्वो का प्रमाणित 300 हॉर्सपॉवर, डी8के सिक्स सिलेंडर, डायरेक्ट इंजेक्शन डीज़ल इंजन लगा है। इसलिए ग्राहकों को पॉवर एवं वेट का सर्वश्रेष्ठ अनुपात मिलता है। इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड सस्पेंशन (ईसीएस) सिस्टम द्वारा राईड की क्वालिटी बेहतर बनती है, तथा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (ईबीएस) सुरक्षा बढ़ाता है।
Must Read