बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान अपनी क्यूट और प्रफुल्लित करने वाली हरकतों से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर मनोरंजक वीडियो साझा किया है जिसके जरिये वह अपने प्रशंसकों को भारत के दौरे पर ले कर गयी हैं। वीडियो की शुरुआत सारा अली खान द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से खुशी-खुशी ‘नमस्ते दर्शको’ कहने से होती है। इसके बाद, सारा अपने फॉलोवर्स को घास के ढेर से घूमते हुए बिहार के खेतों से उनकी एक झलक देती है। इसके बाद अभिनेत्री दर्शकों को जयपुर ले जाती है, जहां वह तैयार हो रही है और अपने बालों को ब्लो-ड्राई कर रही है। उसके बाद वह सांगला चली जाती है। सारा ने बर्फ से ढके पहाड़ों की एक झलक साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सवारी की है। वीडियो का सबसे अच्छा हिस्सा वो है जब सारा ऋषिकेश जाती है और 2 किशोर लड़कियों के साथ ऋषिकेश और मुंबई में रहने के बारे में बातचीत करती है। अभिनेत्री ने वैष्णो देवी की यात्रा से भी एक प्रफुल्लित करने वाली क्लिप साझा की है, फिर अंत में गोवा में अपना सफ़र ख़त्म करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा को अतरंगी रे की रिलीज का इंतजार है। फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी नज़र आएंगे।