नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने असदुद्दीन ओवैसी पर मेरठ में हुए हमले को लेकर बयान दिया है। शनिवार सुबह एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है। हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।” ज्ञात रहे कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं। कभी कभी उनके ब्यान से उनकी पार्टी को ही नुकसान हो जाता है।

Posted in
देश
असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रभक्त नहीं पर हैं देशभक्त: सुब्रमण्यम स्वामी
You May Also Like
Posted in
देश
साल के सबसे बेहतरीन डील्स के लिए हो जाइये तैयार, लीजिये प्राइम डे का आनंद
Posted by
azadexpress
More From Author

वेलेंटाइन को अधिक खुशनुमा बनाएगा फिल्म ‘बधाई दो’ का यह गाना
