आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी। सभी के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पिछले दो साल में 69 फील्ड असिस्टेंट ने आत्महत्या कर ली है। केसीआर को उनका और उनके परिवार का श्राप लगेगा। केंद्र से पैसा आ रहा है और वह पैसा तेलंगाना सीएम केसीआर फील्ड असिस्टेंट को नहीं दे रहे हैं। उस पैसे को खा जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सोमनाथ भारती ने कहा कि तेलंगाना में फील्ड असिस्टेंट की संख्या 7651 है। फील्ड असिस्टेंट ने बहुत उम्दा काम किया लेकिन उन्हें मार्च 2020 में नौकरी से हटा दिया गया। इसके अलावा दिसंबर से मार्च तक की सैलरी नहीं दी गई। हमने तेलंगना के अंदर बहुत जोर शोर से उनके मुद्दे को उठाया। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। क्षेत्र सहायकों और उनके परिवारों के लिए यह बड़ी जीत है। आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था।

More From Author

निर्माता संदीप कपूर की ‘टरबन’ और ‘पैटर्न’ को इंडियन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में मिली आधिकारिक एंट्री

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *