नयी दिल्ली। आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ निर्माता प्रज्ञा कपूर और अभिषेक नैय्यर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी आने वाली मन को मोह लेने वाली लव स्टोरी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया। यह गाना पहले से ही इंटरनेट मीडिया पर धूम मचाते हुए हर पंजाबी दिलों में जगह बना चुका है। ऐसे में निर्विवाद रूप से यह गाना इस साल का सर्वश्रेष्ठ ‘भंगड़ा गाना’ होने की दावेदारी पेश करता है। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर, फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स के लिए दिल्ली हमेशा से बेहद खास जगह रही है। यही वजह रही कि दिल्ली के लोगों को प्यार देने एवं प्यार लेने के इरादे से फिल्म की टीम ने यहीं पर अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर पहला गाना लॉन्च किया। भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स की पेशकश है। यह फिल्म 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है।

Posted in
विविध
फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च
You May Also Like
Posted in
विविध
ग्रेटर कैलाश में भारतीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन
Posted by
azadexpress
Posted in
विविध
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
Posted by
azadexpress
More From Author

मणिपाल हॉस्पिटल्स और कोलंबिया एशिया का ब्रांड एकीकरण हुआ
