नयी दिल्ली। एक ताज़ा अध्यन से पता चला है कि भारत में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ेंगे। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन ने ईमेल के जरिये ये कहा है कि इस बात की संभावना है कि भारत रोज के मामलों में विस्फोटक वृद्धि की अवधि देखेगा। इंडिया कोविड ट्रैकर के डेवलपर्स, पूरे भारत में संक्रमण दर में तेज वृद्धि देख रहे हैं। ट्रैकर ने 24 दिसंबर के नोट में छह राज्यों को “महत्वपूर्ण चिंता” के रूप में देखा, जिसमें नए मामलों की समायोजित वृद्धि दर 5% से अधिक थी। ट्रैकर के अनुसार, यह 26 दिसंबर तक 11 भारतीय राज्यों में फैल गया था।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 238 मामले, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।
Must Read