Site icon Azad Express

विश्व के सबसे बड़े जेवलेरी फेस्टिवल पर लकी लक्ष्मी योजना का एलान

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। इन दिनों त्योहार का सीज़न है। जिधर देखिये आपको खरीदारी करते हुए लोग नज़र आ जायेंगे। दीवाली के मौके पर खास तौर पर बड़े पैमाने पर गहनों की खरीदारी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गहने बेचने वालों के संगठन ने खरीदारों के लिए लकी लक्ष्मी योजना का एलान किया है। इस योजना के तहत 22 अक्टूबर से 9 दिसम्बर के दौरान जो लोग भी गहने खरीदेंगे उन्हें इनाम दिया जायेगा। तरह तरह यह इनाम कुछ खास रक़म के गहने खरीदने पर दिए जाएंगे। नयी दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मनोज कुमार झा ने कहा कि ऐसी योजना शुरू करने का हमारा मक़सद यह होता है कि एक तो हम बड़े और छोटे सभी दुकानदारों का फायदा करें वहीँ हम चाहते हैं कि खुशियों की इस मौसम में अगर लोग गहने खरीदें तो उन्हें कुछ गिफ्ट भी ज़रूर दिए जाएँ। उन्होंने कहा कि किस तरह की खरीदारी पर किस तरह का गिफ्ट होगा इसकी जानकारी गहने की दुकान पर भी होगी और हमारी वेबसाइट पर भी है।
इस अवसर पर फिल्म एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की सबसे पहली पसंद गहने ही होते हैं। त्योहार के इस सीज़न में महिलाएं अगर गहने खरीदती हैं और उन्हें गिफ्ट भी मिलते हैं तो यही बड़ी अच्छी बात है। जिन लोगों ने यह स्कीम शुरू की है उनकी प्रशंसा होनी चाहिए।

Exit mobile version