Site icon Azad Express

18 साल की उम्र में प्रधानमंत्री चुन सकते हैं, तो साथी क्यों नहीं?: ओवैसी

नयी दिल्ली। एक तरफ सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर आतुर है वहीँ इस पर बहुत से लोगों को आपत्ति हो रही है। इस पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को भी आपत्ति है। ओवैसी ने कहा कि 18 साल में बालिग हो सकते हैं तो शादी क्यों नहीं? ओवैसी का कहना है कि 18 साल की उम्र में प्रधानमंत्री चुन सकते हैं तो शादी क्यों नहीं कर सकते। भारत सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी में है। जिसको लेकर केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अभी से विरोध भी शुरू हो गया है। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी शादी की उम्र के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 18 साल में बालिग हो सकते हैं तो शादी क्यों नहीं? ओवैसी का कहना है कि 18 साल की उम्र में प्रधानमंत्री चुन सकते हैं तो शादी क्यों नहीं कर सकते।

Exit mobile version