Sunday, November 17, 2024

वर्ल्ड स्लीप डे पर ड्यूरोफ्लेक्स ने साउंड ऑफ स्लीप का दूसरा सीजन किया लॉन्च

Must Read

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड ‘ड्यूरोफ्लेक्स’ ने वर्ल्‍ड स्‍लीप डे पर अपने बेहद कामयाब डिजिटल म्यूजिक सीरीज ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप’ के दूसरे सीजन को लॉन्‍च किया है। ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप—2’ में संगीत की भूमिका बताई गई है। साथ ही इस सीरीज में देश के मशहूर और चहेते कलाकारों की गाई लोरियों की अच्‍छी नींद के लिए संगीत की अहमियत समझाई गई है। इस साल, यह ब्रांड अरमान मलिक (हिंदी), अर्को प्रावो मुखर्जी (बांग्ला), महालक्ष्मी अय्यर (तमिल) और सिद्धार्थ महादेवन (तेलुगु) के ओरिजिनल कंपोजिशन के साथ अपनी म्यूजिक प्रॉपर्टी को एक कदम और आगे लेकर जा रहा है। इन लोरियों को माता-पिता अपने नन्हे-मुन्नों को सुलाने के लिए गा सकते हैं। पैरेंटिंग के बदलते चलन से कदम से कदम मिलाते हुए इन लोरियों में पुरुष गायकों की आवाज को भी शामिल किया गया है। दरअसल, ड्यूरोफ्‍लेक्‍स का उद्देश्‍य भारत को बेहतर नींद हासिल करने में मदद करना है।
उल्लेखनीय है कि इस ब्रांड ने 17 मार्च, 2022 को अरमान मलिक की मधुर आवाज में पहली लोरी जारी की। खास बात यह कि अरमान ने इस जोनर में पहली बार काम किया है और उन्होंने लोरी गाई है।दरअसल, ड्यूरोफ्लेक्स की पहचान नवाचार करने वाले ब्रांड की रही है। ‘साउंड ऑफ स्लीप 2.0’ के साथ यह ब्रांड वर्ल्ड स्लीप डे पर लिमिटेड एडिशन लेटेक्स बेबी मैट्रेस ‘ईको नैप’ भी लेकर आया है जो सौ प्रतिशत प्राकृतिक तत्वों- लेटेक्स और कॉयर से बना है। यह मैट्रेस दो साइज- 120×60 सेमी और 140×70 सेमी में उपलब्ध होगा। इस तरह ऐसा करके यह ब्रांड स्लीप सॉल्यूशन की इस कैटेगरी में पहला ऐसा ब्रांड बन रहा है। यह मैट्रेस एक पूरे पैकेज के रूप में डिलीवर किया जायेगा, जिसमें मैट्रेस के साथ-साथ मैट्रेस प्रोटेक्टर और सौ फीसदी सही फिट वाला कॉटन बेडशीट मुफ्त में शामिल है।
साथ ही यह ब्रांड आज के जमाने के पैरेंटिंग पैकेज को पूर्ण करने के लिये फीडिंग तकिया भी ला रहा है। हालांकि, यह ऑफर तभी तक के लिए है, जब तक साउंड्स ऑफ स्लीप कैम्पेन चलेगा। यानी, यह आफर सीमित समय के लिए है। इस प्रॉपर्टी के बारे में ड्यूरोफ्लेक्स की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर स्मिता मुरारका कहती हैं, ‘सीजन—1 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद हम ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2.0′ को लॉन्च करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। यह देश में पहले से मौजूद लोरियों की समृद्ध विरासत में नए जमाने की लोरियों को शामिल करने का एक अनूठा प्रयास है। इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है। यह लोरी को लेकर उनकी सोच को सामने लेकर आ रहा है, जिन्हें सुनते हुए वे बड़े हुए हैं।’ मुरारका यह भी कहती हैं, ‘हमने आज के युग की पैरेंटिंग में एक बदलाव देखा है, क्योंकि पारंपरिक समय के विपरीत अब बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ मां की नहीं है। आज, माता-पिता दोनों बच्चे की देखभाल करने में समान रूप से सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इस ट्रेंड को दर्शाते हुए हम मुख्य रूप से पुरुष गायकों के साथ मिलकर लोरी गाने और पैरेंटिंग में बदलाव को अपना समर्थन दे रहे हैं।’
यह ब्रांड भारत में हिंदी, तमिल, बांग्ला और तेलुगू जैसी चार भाषाओं को लॉन्च करेगा जिसमें से पहली हिंदी लोरी को लान्च किया जा चुका है। ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2.0’ एपिसोड का बाकी शेड्यूल इस प्रकार है—
• 22 मार्च – बांग्ला -अर्को प्रावो मुखर्जी
• 25 मार्च – तमिल -महालक्ष्मी अय्यर
• 29 मार्च – तेलुगू -सिद्धार्थ महादेवन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भोपाल पटौदी कप टूर्नामेंट में शर्मिला टैगोर की शिरकत

ए एन शिब्ली नई दिल्ली। पिछले दिनों जयपुर पोलो ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अचीवर्स ने जिंदल पैंथर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img