मारुति सुजुकी ऑल-नयू अल्टो K10 लांच

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ऑल-न्यू अल्टो के10 के लॉन्च की घोषणा की। गर्व, भरोसे और विश्वसनीयता की प्रतीक ऑल-न्यू अल्टो के10 अब एक नए डिज़ाईन, ज्यादा विशाल इंटीरियर, बेहतर परफॉर्मेंस और अनेक कम्फर्ट जैसे सुरक्षा, सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
ऑल-न्यू अल्टो के10 एक बार फिर से अपने स्टाईल में उतरने के लिए तैयार है। आज ग्राहक ज्यादा आत्मविश्वास, ज्यादा संतुष्टि, और आराम चाहते हैं। ऑल-न्यू अल्टो के10 ग्राहकों को बेहतर जीवन व सामर्थ्य प्रदान करती है। ज्यादा शक्तिशाली एवं प्रभावशाली नैक्स्ट जनरेशन के-सीरीज़ 1.0 लीटर ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी इंजन, विशाल केबिन, आधुनिक विशेषताओं, समकालीन डिज़ाईन और भरोसेमंद मैन्योवरेबिलिटी के साथ, ऑल-न्यू अल्टो के10 दैनिक जीवन में पड़ने वाली विभिन्न जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा करती है।
लॉन्चिंग के अवसर पर हिसाशी ताकेउची, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों में अल्टो हर नए अपग्रेड के साथ और ज्यादा आकर्षक होती चली गई और यह एक ऐसे आईकोनिक ब्रांड का प्रमाण बन गई, जिसने युवा भारत की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप खुद का विकास किया है। 4.32 मिलियन से ज्यादा भारतीय ग्राहकों का दिल जीतते हुए अल्टो अपने 22 सालों के प्रतिष्ठित सफर में लगातार 16 सालों तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। ऑल-न्यू अल्टो के10 अपने नए डिज़ाईन, आधुनिक टेक एवं सुरक्षा विशेषताओं, विशाल इंटीरियर और नैक्स्ट जनरेशन के के-सीरीज़ 1.0 लीटर इंजन के साथ अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। मोबिलिटी समाधानों को जनसमूहों तक पहुँचाना हमेशा से मारुति सुजुकी का मुख्य उद्देश्य है और ऑल-न्यू अल्टो के10 के लॉन्च के साथ हम मोबिलिटी की खुशी और ज्यादा घरों तक पहुँचाना तथा अपने ग्राहकों के साथ अपने लगातार विकसित होते संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। ऑल-न्यू अल्टो के10 आपको पहले से ज्यादा प्रस्ताव प्रदान करती है, ताकि आप किसी से पीछे न रहें। इस देश के नागरिक, जो अब सबकुछ चाहते हैं, उनके लिए एक ऐसी कार पेश है, जिसमें सबकुछ है।

More From Author

गौतम गंभीर ने हिंदी में देशभक्ति गीत ‘भारत मां’ और तमिल में ‘थाई मन्ने’ लॉन्च किया

विज्ञान और धर्म के महत्व को समझाती है फिल्म ‘कार्तिकेय—2’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *