आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बहुप्रतीक्षित मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा डॉक्टर जी, जिसमें आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं, इस 14 अक्टूबर को थिएटर्स में होगी रिलीज। तो एक लाफ्टर राइड पर जाने के लिए हो जाइए तैयार। फिल्म के पहले लुक की घोषणा के दिन से ही फिल्म के इंतजार ने काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल छात्र की भूमिका में हैं। स्क्रीन्स पर अपनी अनोखी भूमिकाओं में नजर आने वाले एक्टर आय़ुष्मान ने हमेशा लोगों को अपनी दिलचस्प कहानियों से दीवाना बनाया हैं। अब आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने असली अंदाज में, प्रभावशाली कॉमेडी के अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जो बातचीत को बढ़ावा देने का वादा करता है।

एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में कदम रखते हुए, अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है जो हमें गायनोकोलॉजिस्ट बनने के लिए उनकी मेडिकल जर्नी की दुनिया की एक झलक पेश करती है। ऐसे में यह देखते हुए कि 2022 में बहुत कम कॉमेडी फिल्में देखी गई हैं, यह कॉमेडी लवर्ल के लिए किसी ट्रीट से कम नही है।डॉक्टर जी की कास्ट में रकुल प्रीत सिंह, डॉ फातिमा सिद्दीकी के रूर में और शेफाली शाह, डॉ नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में शीबा चड्ढा भी आयुष्मान खुराना की मां के किरदार एक प्रमुख भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर जी का पोस्टर शेयर किया और लिखा,

“ज़िंदागी है मेरी गुगली से भरपूर
चाहिए था हड्डी रोग, पर बन गया डॉक्टर जी ‍⚕️
अपनी अपॉइंटमेंट के लिए तैयार हो जाइए, #DoctorG 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आपकी उपस्थिति दर्ज करेगा।
️🩺
#DoctorGInCinemas”

जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में वो लड़की है कहां?, डोसा किंग, उलझ और क्लिक शंकर जैसे कुछ नाम हैं।

More From Author

किंग चार्ल्स जब देखने पहुंचे वोकेशनल सेंटर

क्विक हील ने ‘साइबर सुरक्षा के लिए साइबर शिक्षा‘ और ‘अर्न एण्ड लर्न‘ अभियान की शुरुआत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *