नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता अवनी मोदी, पितोबश और विक्रम कोचर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ के प्रमोशन करने के लिए दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म दो बेवकूफ आतंकवादियों पर आधारित है, जो अपनी क्षमता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की बेटी की उपस्थिति की फर्जी खबरों पर विश्वास करते हुए दोनों उसका अपहरण कर लेते हैं। उन्हें देश वापस भेजने के लिए कई तरह की हास्य चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। निर्देशक एडी सिंह ने बताया, ‘फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ एक सच्ची घटना का नाट्य रूपांतरण है जो हमारी प्रमुख अभिनेत्री-लेखिका अवनी मोदी के साथ हुई थी। यह एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है जिसका राजनीति से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।’

Posted in
देश
आपको हंसाएगी फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’
You May Also Like
Posted in
देश
विश्व के सबसे बड़े जेवलेरी फेस्टिवल पर लकी लक्ष्मी योजना का एलान
Posted by
azadexpress
Posted in
देश
विनोद कापड़ी की नई फ़िल्म “पायर” ( चिता ) का वर्ल्ड प्रीमियर यूरोप में
Posted by
azadexpress