श्रद्धा कपूर ने ‘सुपर सीरम’ फेस मेकअप रेंज पेश की

नई दिल्ली। भारत की नं. 1 डी2सी ब्यूटी ब्रांड, माईग्लैम ने ‘सुपर वीमैन’ के लिए अब तक की अपनी पहली सीरम-इन्फ्यूज़्ड मेकअप रेंज – सुपर सीरम मेकअप रेंज लॉन्च की है, जिसमें ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर, श्रृद्धा कपूर इस रेंज के सुपर फीचर्स का प्रदर्शन कर रही हैं। हायलुरोनिक एसिड जैसे तत्वों के साथ नई रेंज के उत्पाद सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किन-फ्रेंडली सीरम के गुणों से युक्त हैं।इस वेगन और क्रुयल्टी-फ्री सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज में बीबी क्रीम, कंपैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन है।
  माईग्लैम की ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर श्रृद्धा कपूर ने बताया, “सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किनकेयर प्रदान करती है। यह मेकअप की दैनिक दिनचर्या के लिए संतुलित दृष्टिकोण प्रदान करती है। यह आधुनिक महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। मुझे इस टीवीसी में काम करने में बहुत मजा आया। यह उन महिलाओं से जुड़ने का बहुत मजेदार तरीका है, जो ग्लैमरस महसूस करना और दिखना चाहती हैं।’”

More From Author

गर्भाशय की नली बंद होने से महिला के प्रजनन क्षमता पर पड़ता है सीधा असर

पियानोवादक अभय गोयल ने क्रिसमस पर अपने दादा को किया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *