एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा के हाथों ऑर्गेनिक हनी लांच

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। खाने के चीज़ें बनाने में अपनी खास पहचान बना चुकी कंपनी एपिस ने आज नयी दिल्ली में एक भव्य समारोह के दौरान ऑर्गेनिक शहद लांच किया। शहद की लॉन्चिंग मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा के हाथों हुई। इस अवसर पर एपिस इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर अमित आनंद भी मौजूद थे। बॉलीवुड में अपने खास चार्म के लिए मशहूर सानिया मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि मैं बचपन से ही हनी का इस्तेमाल करती हूँ। हनी की तारीफ करते हुए सानिया ने कहा कि हनी के बहुत सारे फायदे हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर विंटर में हनी बहुत पसंद किया जाता है क्यूंकि इसे आप कई तरीकों के इस्तेमाल में ला सकते हैं। कुछ लोग चाय में यूज़ करते हैं  कुछ लोग ब्रेड के साथ खाते हैं।  बेहतर स्किन के लिए भी हनी का इस्तेमाल होता है।
इस अवसर पर अमित आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि हम हमेशा बेहतर प्रोडक्ट पेश करें।  ऑर्गेनिक हनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह खास तौर पर कश्मीर में एक खास तरह के फूल से तैयार होता है। यह हर किसी को रोज़ाना इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने अपने कारोबार के समबन्ध में कहा कि हज़ारों ऐसे बी कीपर हैं जो हमें शहद के कारोबार में सहयोग करते हैं। ऑर्गेनिक हनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह अपने  आप में बहुत खास है जो आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है।

More From Author

श्रीमद रामायण’ का प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को

फिल्म ‘हनुमान’ में देखिये देसी स्पाइडरमैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *