ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। अपनी शानदार कॉमेडी के लिए अपनी एक खास पहचान बना चुके सुदेश लहरी और उनकी पत्नी ममता लहरी दिल्ली में अपने नए शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के लिए पहुंचे। यह शो बॉलीवुड की आइकन सोनाली बेंद्रे और स्टैंड-अप स्टार मुनव्वर फारूकी के साथ, ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स और जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
शादीशुदा जिंदगी के मीठे-तीखे पलों को लेकर आया यह शो, दर्शकों को हंसी, इमोशन्स भी देगा। दिल्ली में इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सुदेश लहरी ने कहा कि हमारी शादी तब हो गयी थी जब हम बहुत छोटे थे मगर तब से लेकर हमने अपने शानदार रिश्ते बनाये हुए हैं। सुदेश ने कहा कि कॉमेडी से मुझे जो कुछ मिला उसके उन सभी दर्शकों का आभार वयक्त करता हूँ जिन्होंने ने हमें प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबी से आकर मुंबई में यह सब हासिल करने आसान नहीं है और इसके लिए हम उन सब का आभार व्यक्त करते हैं जो हमेश इस सफर साथ रहे।
मीडिया को ममता लहरी ने बताया “मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी रोज़ की छोटी-छोटी नोक-झोंक दर्शकों के दिलों में जगह बना लेगी। सुदेश और मुझे लगता था कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन इस शो ने हमें एक-दूसरे को फिर से जानने का मौका दिया। लोग हमारे रिश्ते से जुड़ पा रहे हैं, यह देखना भावुक करने वाला है। दर्शकों को जो सबसे ज्यादा पसंद आया है, वो है हमारी संवाद करने की अलग-अलग शैली – कभी बात करके, कभी हँसकर, तो कभी सिर्फ एक नज़र से सब समझ जाना। शादी एक जैसा रिश्ता नहीं होता, यह तो प्यार, धैर्य और रोज़ के बदलावों के साथ चलने वाला एक जीवन भर का प्रयोग है। अगर हमारी यात्रा किसी और को उनके रिश्ते में ह्यूमर और उम्मीद देखने में मदद करे, तो हमने वाकई कुछ खास साझा किया है।” porno
‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के प्रोमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे सुदेश और ममता लहरी












Leave a Reply