ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। एक बार फिर अमेजन इंडिया अपने सबसे प्रतीक्षित शॉपिंग इवेंट – प्राइम डे 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है, जो विशेष रूप से प्राइम मेंबर्स के लिए आयोजित किया जा रहा है। 12 जुलाई की मध्यरात्रि 12:00 बजे से लेकर 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक, 72 घंटों की नॉन-स्टॉप शॉपिंग के लिए तैयार हो जाइए, जहां मिलेगा सबसे बड़ा कलेक्शन, सबसे तेज डिलीवरी, बेमिसाल डील्स और ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट। चाहे आप अपने गैजेट्स अपग्रेड करना चाहते हों, वॉर्डरोब को रिफ्रेश करना हो या घर को नया लुक देना हो, प्राइम डे में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेज़, अमेजन डिवाइसेज़, फैशन, ब्यूटी, होम व किचन, फर्नीचर, किराना, रोजमर्रा की जरूरतें और बहुत कुछ शानदार छूट के साथ मिलेगा।
प्राइम, डिलिवरीज और रिटर्न्स, इंडिया और इमर्जिंग मार्केट्स के डायरेक्टर अक्षय साही ने कहा, “प्राइम डे हमारे ग्राहकों के लिए एक उत्सव है, और इस साल हम इसे अब तक से भी बड़े स्तर पर मना रहे हैं, 72 घंटों की शॉपिंग, बेहतरीन बचत और ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट के साथ। हजारों डील्स के साथ, प्राइम डे देशभर के प्राइम सदस्यों के लिए अमेज़न का सबसे अच्छा अनुभव लाएगा। ग्राहक अब ‘रुफस’ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं – हमारा जनरेटिव एआई -संचालित शॉपिंग असिस्टेंट, जो खरीदारी की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह प्रोडक्ट्स की तुलना, व्यक्तिगत सुझाव और सबसे उपयुक्त विकल्प खोजने में मदद करता है। इस साल, रुफस और बेहतर हुआ है और अब डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है, ताकि प्राइम सदस्य आसानी से अपने लिए परफेक्ट डील्स ढूंढ सकें।”
अमेज़न इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के उपाध्यक्ष – ऑपरेशंस अभिनव सिंह का कहना है, “हमारा पैन-इंडिया लॉजिस्टिक्स नेटवर्क ग्राहकों को तेज और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की नींव है, और हम पूरे देश में तेज, भरोसेमंद सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमने देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों, जैसे नागपुर, पंचकूला, हुबली, मोहाली, हावड़ा और इंदौर सहित 30 से अधिक नए डिलीवरी स्टेशनों की शुरुआत की घोषणा की है। यह अमेजन और उसके पार्टनर्स द्वारा संचालित 2,000 से अधिक मौजूदा डिलीवरी स्टेशनों और देशभर में फैले 28,000 से ज्यादा ‘आई हैव स्पेस’ स्टोर्स के अतिरिक्त है। अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार कर हम न सिर्फ मौजूदा ग्राहकों की मांग पूरी कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की वृद्धि के लिए भी आधार तैयार कर रहे हैं। प्राइम डे 2025 के करीब आते हुए, ये नए स्टेशन हमारे व्यापक नेटवर्क के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देशभर के ग्राहकों को निर्बाध और समय पर डिलीवरी का अनुभव मिले।”
भारत में कोई भी प्राइम सदस्यता ले सकता है। वार्षिक प्राइम मेंबरशिप 1,499 रूपये में उपलब्ध है, जिसमें शॉपिंग और एंटरटेनमेंट दोनों के सभी लाभ शामिल हैं। वहीं, प्राइम लाइट 799 रूपये में उपलब्ध है, जिसमें शॉपिंग के सभी लाभ और प्राइम वीडियो के सीमित फायदे मिलते हैं। इसके अलावा, प्राइम शॉपिंग एडिशन 399 रूपये में उपलब्ध है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो सिर्फ शॉपिंग और शिपिंग के फायदे चाहते हैं। इसमें प्राइम वीडियो या अमेजन म्यूज़िक जैसे डिजिटल या एंटरटेनमेंट फायदे शामिल नहीं होते। प्राइम से जुड़ने के लिए अभी विज़िट करें: amazon.in/prime