अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी करेगी ‘अनेक’ से धमाका

नयी दिल्ली। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा और अभिनेता आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक विनिंग टीम साबित हुई हैं क्योंकि दोनों की पहली पेशकश ‘आर्टिकल 15’ की दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से प्रशंसा की गई। इस बार यह जोड़ी एक और हार्ड हिटिंग एंटरटेनर के साथ वापस आ रही है, जो एक ऐसे विषय पर चर्चा करता है जिसे भारतीय सिनेमा के लैंडस्केप पर अब तक नहीं देखा गया है।
‘अनेक’में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर ऑफिशर की भूमिका में हैं । यह एक भारतीय के बारे में एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है जो उठेगा और भारत को जीत दिलाएगा। फिल्म को नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है। जहां ‘आर्टिकल 15’ ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी, वहीं ‘अनेक’ ने भी अपनी थीम और पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
इस सम्बन्ध में अनुभव सिन्हा कहते हैं, “आर्टिकल 15 से पहले जब मैं आयुष्मान से मिला तो मैं वास्तव में उनके पास एक ऐसी फिल्म लेकर गया, जो मुझे उनकी दुनिया से ज्यादा लगी। जब हम सामाजिक रूप से रिलेवेंट कंटेंट पर बात कर रहे थे, तब मैंने आर्टिकल 15 का उल्लेख किया। उन्होंने पूछा कि क्या वह इसे पढ़ सकते हैं … और जैसे ही उन्होंने इसे पढ़ा, वह तुरंत इसे प्यार कर बैठा और बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते थे .. इस तरह फिल्म की शुरूआत हुई। ‘आर्टिकल 15’ ने मुझे एहसास दिलाया कि आयुष्मान कितने बहुमुखी हो सकते हैं और ‘अनेक’ के साथ मैं एक कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा का एक और पहलू तलाशने में कामयाब रहा हूं। यह फिल्म हम दोनों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है लेकिन एक ऐसी कहानी जिसे हम निश्चित रूप से कहने के योग्य महसूस कर रहे थे।”
आयुष्मान खुराना के अनुसार “अनुभव सर और मैं जो साझा करते हैं, वह बड़े पर्दे पर कुछ अलग देखने और सिनेमा का हिस्सा बनने के लिए एक दृष्टि है जो मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से रिलेवेंट भी है। ‘आर्टिकल 15’ और ‘अनेक’ दोनों ऐसी फिल्में हैं जो न केवल एंटरटेन करती है, बल्कि एक बड़े विचार के साथ डायलॉग्स और बातचीत को भी बढ़ावा देती हैं। अनुभव सर ने वास्तव में इसके साथ कुछ नया किया है और एक कलाकार के रूप में मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया है कि उनका विजन अपने कोर के लिए सही रहे।

More From Author

फ्रीडम एप ने आइकॉन ऑफ़ भारत लांच किया

ट्रूक ने लॉन्‍च किया उत्कृष्ट और आकर्षक एफ1 ईयरबड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *