Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 52

आर्या की पूरी टीम एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाने के लिए आई एक साथ

0

मुंबई। भारत के सबसे बड़े प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार ने पिछले साल हॉटस्टार स्पेशल्स की आर्या को प्रदर्शित किया था और इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित श्रृंखला ने 49वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में 2021 की सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ की प्रतिष्ठित श्रेणी में नामांकन प्राप्त किया है। बहुप्रतिभाशाली राम माधवानी द्वारा निर्मित, श्रृंखला एनएल फिल्म (बनिज ग्रुप) द्वारा पेनोज़ा का एक आधिकारिक रूपांतरण है और एंडेमोल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित किया गया है। यह सीरीज पति के आकस्मिक निधन के बाद अपने बच्चों और परिवार को बचाने के लिए एक मां की यात्रा के बारे में है। पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले, राम माधवानी वर्चुअल तरीके से आर्या 1 और 2 की पूरी टीम के साथ जुड़े, जहाँ उन्होंने कहानियाँ साझा कीं और एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया और आगामी एमी पुरस्कार समारोह के लिए उत्साह साझा किया।

घंटे भर के सेशन के दौरान, पूरी टीम ने एक-दूसरे को शूट की यादों से रूबरू कराया, जो उनके साथ जिंदगीभर रहेंगी। आर्य द्वारा एमी पुरस्कार जीतने की आधिकारिक घोषणा के बारे में जानने के बाद, उन्होंने किस तरह से इसे सेलिब्रेट करना है, इस बारे में भी चर्चा करते हुए नज़र आये। आर्या ने पहले ही एमी में प्रतिष्ठित नामांकन जीतकर इतिहास रच दिया है, इसे भारत के ओटीटी उद्योग के लिए सबसे ऐतिहासिक क्षणों में से एक बना दिया है, डिज्नी+ हॉटस्टार इस सफलता की कहानी का एक अभिन्न अंग है।

राम माधवानी, सिकंदर खेर, चंद्रचूर सिंह, आकाश खुराना, विकास कुमार, माया सराव, तारिक वासुदेवा, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान, सोहेला कपूर, जयंत कृपलानी, शताफ फिगर, श्वेता पसरीचा, एलेक्स ओ’नेल, प्रियशा भारद्वाज, मनीष चौधरी, दिलनाज ईरानी, ​​चारु शंकर, वीरेन वजीरानी, ​​वर्ति वघानी, प्रत्यक्ष पंवार, फ्लोरा सैनी, जगदीश राजपुरोहित, गार्गी सावंत, पलास प्रजापति, रिचर्ड क्लेन, संदीप मोदी सह-निर्माता और सह-निर्देशक (सीजन 1), विनोद रावत सह-निर्देशक (सीजन 1 और 2), अमिता माधवानी – सह-निर्माता, सिया भुयां – एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर, रिया प्रभु – एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर, संदीप श्रीवास्तव – लेखक, अनु सिंह चौधरी – लेखक (सीजन 1 और 2), और संयुक्ता चावला शेख – लेखक (सीजन 2) इत्यादि कास्ट और क्रू को एक साथ आते देखना बहुत अच्छा अनुभव था।

स्पष्ट रूप से उत्साहित राम माधवानी ने साझा किया, “हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि हम एमी पुरस्कार जीतेंगे, और अगर हम नहीं भी जीतते हैं, तो भी नामांकित होना एक बड़ी बात है! क्योंकि हम सब यहाँ व्यक्तिगत रूप से हैं, हम सब एक साथ हैं और सभी लोगों की शुभकामनाओं के साथ, जिन्होंने इसे संभव बनाया – उन्हें धन्यवाद! यह आपकी शुभकामनाओं के बिना नहीं हो पाता, क्योंकि जिस तरह से हमने काम किया है वह भगवान के एक चमत्कार की तरह है जिसने हमें इतनी दूर तक पहुँचाया है। यह हमारे लेखक और ‘डायलॉग बाजी’ की वजह से भी संभव हुआ, जो एक इंडियन टच के साथ डायलॉग्स का खेल है, जो हमारे शो में है।”

चंद्रचूर सिंह ने साझा करते हुए कहा, “आर्या प्रेम का श्रम है। मैं इस श्रृंखला का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे आर्य के साथ ओटीटी पर शुरुआत करने का मौका मिला। इसमें जादू है, राम उनमें से एक है। बेहतरीन रचनाकार जिन्हें मैं जानता हूं और राम के नेतृत्व वाली पूरी टीम वास्तव में कुशल है, जिसमें राम खुद एक महान लीडर हैं, जो सभी के प्रति दयालु और विचारशील हैं। यह मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है। मुझे इस तरह के एक शानदार प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने पर गर्व है। मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि हम अपने देश के लिए यह एमी पुरस्कार अवश्य जीतें। ”

आर्या के साथ 1994 में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में शुरुआत की थी। इसके कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर्स और आकर्षक कथा ने भारत और विदेशों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यह डिज़्नी+ हॉटस्टार पर सबसे अधिक देखी जाने वाली श्रृंखला में से एक बन गई! फैंस अब सस्पेंस से लदी सीरीज के दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्टर विश्वजीत प्रधान का डबल “धमाका”

0

मुंबई। बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान अब डबल “धमाका” लेकर आ रहे हैं। दरअसल उनके बैक टू बैक 2 प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म धमाका की खूब चर्चा हो रही है और वेब सीरीज आर्या 2 दिसंबर में रिलीज होगी. विश्वजीत प्रधान अपने इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। धमाका में उनका अलग तरह का किरदार है और आर्या 2 में एकदम डिफरेंट टाइप का है. उन्होंने बताया कि धमाका एक थ्रिलर सब्जेक्ट है जिसमे कार्तिक आर्यन एक टीवी चैनल के एंकर की भूमिका में हैं. यह फिल्म कार्तिक आर्यन की इमेज बदलने वाली है क्योंकि अब तक उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्मे की हैं यह एक सीरियस टेन्स माहौल वाली फिल्म है. ऐड फिल्मों के बादशाह राम माधवानी ने इसे बखूबी डायरेक्ट किया है. नीरजा जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके राम माधवानी का स्टाइल ऑफ़ वर्क एकदम अलग है. एक बड़ी अच्छी फिल्म में मेरा एक इम्पोर्टेंट किरदार है पूरी फिल्म मुंबई में १० दिनो में शूट हुई है. राम माधवानी का यह अंदाज है कि उनके कैमरे हरकत में रहते हैं, एक जगह रखे नहीं रहते.”

आर्या वेब सीरिज पिछले साल काफी पसंद की गई थी. अब इसके सेकंड सीज़न को लेकर विश्वजीत प्रधान ने बताया कि आर्या 2 में भी मेरा किरदार वही सम्पत का है जो सीजन वन में था. सम्पत एक गैंगस्टर है, निगेटिव किरदार है मगर उसमे कहीं न कहीं एक ह्यूमर एलिमेंट भी है. वह एक सॉफ्ट हार्ट भी रखता है. इसलिए कई लड़कियां भी मेरे किरदार को पसंद करती हैं. आर्या का सेंट्रल किरदार सुष्मिता सेन ने कमाल अदा किया है. इत्तेफाक की बात है कि मैंने सुष्मिता सेन की पहली फिल्म दस्तक में भी काम किया था. काफी लम्बे अंतराल के बाद मैंने उनके साथ काम किया है. आर्या का किरदार काफी चैलेंजिंग है जिसके कई शेडस हैं जिन्हें सुष्मिता ने बखूबी जिया है. राम माधवानी इस के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. उनके साथ यह वेब सीरिज करके मजा आ गया.”

उल्लेखनीय है कि मेरठ से बिलोंग करने वाले विश्वजीत प्रधान के माता पिता चाहते थे कि वह आई ए एस अधिकारी बनें इसलिए उन्हें उच्च पढ़ाई के लिए इलाहबाद भेज दिया गया. वहां उन्होंने नाटक में काम करना शुरू किया और फिर किसी काम से वह दिल्ली गए थे जहाँ बाई चांस उन्हें फौजी सीरियल में काम मिल गया. उसकी शूटिंग के दौरान काफी समय तक वह दिल्ली में रहे और वहां भी थिएटर में एक्टिंग करते रहे. जब फौजी सीरियल दूरदर्शन पर आया और उनके काम की सराहना हुई तो उनमें आत्मविश्वास जागा और मार्च 1989 में वह मुंबई आ गए। यहाँ मोडलिंग की और श्याम बेनेगल के सीरियल में पहली बार काम करने का मौका मिला। फिर एक दो साल बाद फ़िल्म यलगार मिली जिसके बाद पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला.

वह कहते हैं “फ़िरोज़ खान साहेब ने मुझे फिल्म यलगार में बतौर विलेन लांच किया था. वही निर्माता निर्देशक और एक्टर थे मेरे लिए वह बेहतरीन लांच फिल्म थी. 32 वर्षों की जर्नी में 200 से अधिक फिल्मे और काफी धारावाहिक किये हैं. मोहरा, गुप्त, ग़दर जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार की वजह से लोग याद रखते हैं.”

2015 में विश्वजीत ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और 5 वर्षों तक वहीँ रहे, हालाँकि ऑस्ट्रेलिया में भी वह थिएटर कर रहे थे फिर चार पांच साल बाद उन्हें मुंबई की फ़िल्मी लाइफ खींच लाई और उन्हें शाहरुख़ खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म क्लास ऑफ़ 83 मिल गई और इस तरह उनकी दूसरी इनिंग धमाका के साथ स्टार्ट हो गई।

फ़िल्म ‘तड़प’ का खूबसूरत रोमांटिक गाना ‘तू जो मेरा हो गया है’ रिलीज़

0

मुंबई। ‘तड़प’ की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती ही जा रही है। अहान शेट्टी की यह पहली फिल्म अब तक प्रशंसकों के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठाए हुए है और फ़िल्म के ट्रेलर व ट्रैक को पसंद किया जा रहा है। सफल ट्रैक ‘तुमसे भी ज्यादा’ और ‘तेरे सिवा जग में’ की रिलीज के बाद फिल्म का तीसरा ट्रैक ‘तू जो मेरा हो गया है’ रिलीज़ हो गया है।

‘तुमसे भी ज़्यादा’ एक सौलफूल ट्रैक था, ‘तेरे सिवा जग में’ एक पार्टी सॉन्ग था और अब रोमांटिक सॉन्ग ‘तू जो मेरा हो गया है’ हमारी प्ले लिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है। यह गाना भी एक अन्य चार्टबस्टर होने का वादा करता है जिसे फिल्म के लीड कलाकार अहान शेट्टी और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है। यह फिल्म का तीसरा ट्रैक है जिसे दर्शकों और आलोचकों से तारा और अहान की जोड़ी को अधिक करीब से देखने के लिए इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘तड़प’ ने अपने एक्शन से भरपूर ट्रेलर और प्यारे गानों से बहुत सारे प्रशंसकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है। इस फ़िल्म के साथ डेब्यू कर रहे अहान की फैन फॉलोइंग तीन गुना बढ़ गई है जिसमें 60 से 70 प्रतिशत संख्या फीमेल फैन फॉलोइंग की है। इस फिल्म के साथ तारा और अहान की एक नई जोड़ी पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी, यही वजह है कि सभी की नज़रे फ़िल्म की रिलीज पर टिकी हैं।

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ‘तड़प’ 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंजेल वन ने लॉन्‍च किया स्मार्ट सौदा 2.0 कैम्‍पेन

0

मुंबई। फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल वन लिमिटेड (जिसे पहले एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने अपना नया कैम्‍पेन स्मार्ट सौदा 2.0 लॉन्‍च किया है। यह कैम्‍पेन नए जमाने के निवेशकों को अपने बेहद स्मार्ट समाधानों का उपयोग करके पूंजी बाजार में शामिल होने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। इस कैम्‍पेन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स, ओटीटी, बिजनेस चैनल, डिस्प्ले प्लेटफॉर्म्‍स, ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्‍स आदि पर चलाया जा रहा है।

इस कैम्‍पेन के तहत, एंजेल वन ने टियर 2, टियर 3 और उससे आगे के शहरों में नए जमाने के निवेशकों को लक्षित करते हुए तीन टीवी विज्ञापन लॉन्च किए गए हैं। इस टीवी विज्ञापन में दिखाया गया है कि तीन युवा पहली नौकरी पाकर, बाइक खरीदकर और एक डांस स्टूडियो खोलकर अपने जीवन में स्मार्ट निर्णय लेते हैं। जेनरेशन जेड और मिलेनियल्स हमेशा चीजों को करने के बेहतर तरीके तलाश रहे हैं, जिसमें एक साइड हसल से लेकर उनके पैशन को पूरा करना शामिल है। इसलिए, टीवी विज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि कैसे स्मार्ट लोग अपनी निवेश जरूरतों के लिए एंजेल वन के ‘वेरी स्मार्ट’ प्रस्तावों से लाभ उठा सकते हैं। फिनटेक प्लेटफॉर्म के स्मार्ट विकल्प जैसे क्विक अकाउंट ओपेनिंग और एआरक्यू प्राइम के साथ स्मार्ट रिकमंडेशंस नए जमाने के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करती हैं।

टीवी विज्ञापन इस बात को रेखांकित करते हैं कि एंजेल वन नए जमाने के स्मार्ट निवेशकों को उनकी निवेश संबंधी जरूरतों के लिए ‘वेरी स्मार्ट’ समाधान प्रदान करता है। इस कैम्‍पेन पर अपने विचार साझा करते हुए, एंजेल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफीसर, प्रभाकर तिवारी ने कहा, “एंजेल वन में, हमारा लक्ष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग द्वारा समर्थित हमारे उन्नत समाधानों के साथ नए जमाने के निवेशकों को उनकी निवेश यात्रा में मदद करना है। हमारा नया अभियान नए भारतीय निवेशक का जश्न मनाता है, जो इस बात से अवगत है कि उनके लिए क्या अच्छा है। वे टेक्‍नोलॉजी के बारे में जानते हैं और कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए इसे तैनात करते हैं। हमारा अभियान ‘स्मार्ट सौदा 2.0’ इन स्मार्ट निवेशकों को निवेश समाधानों से परिचित कराता है जो उन्हें अपने पैसे को बहुत ही स्मार्ट तरीके से प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं।”
एंजेल वन लिमिटेड के चीफ़ एक्ज़ेक्यूटिव ऑफ़िसर नारायण गंगाधर ने कहा, “स्मार्ट सौदा 2.0 के लॉन्च के साथ, हम इस बात पर प्रकाश डालना चाहते हैं कि कैसे स्मार्ट निवेशक एंजेल वन के साथ अपनी निवेश यात्रा शुरू करके अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। एआरक्यू प्राइम के माध्यम से हमारी स्मार्ट रेकमेंडेशन्स और स्मार्ट मनी जैसे अन्य डिजिटल टूल्‍स नए जमाने के निवेशकों को निवेश संबंधी निर्णय लेने में मदद करेंगे। इसी तरह, हमारी जीरो ब्रोकरेज फीस लंबी अवधि के विकास के लिए पसंदीदा एवेन्यू के तौर पर शेयरों में निवेश को बढ़ावा देती है।”

एंजेल वन जल्दी खाता खोलने और आईट्रेड प्राइम प्लान जैसे इक्विटी डिलीवरी के लिए जीरो चार्ज और इंट्राडे, फ्यूचर्स ऐंड ऑप्‍शंस, और करेंसी व कमोडिटी के लिए 20 रुपये / ऑर्डर जैसे लाभ प्रदान करता है। यह विभिन्‍न परिसंपत्ति वर्गों में आसान निवेश के लिए वेब और मोबाइल पर तकनीक-आधारित स्मार्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। जैसे इसका स्मार्टएपीआई प्लेटफॉर्म सभी क्लाइंट्स, स्टार्टअप्स और पार्टनर्स के लिए एंजेल वन के ट्रेडिंग सिस्टम के साथ अपनी रणनीतियों, वेबसाइटों, ऐप्स और विभिन्न प्लेटफॉर्म को सीधे एकीकृत करने के लिए उपलब्ध है। फिनटेक कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर नवाचार में विश्वास करती है।

सत्य भारती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब में ‘एडवांस्ड टेक्नोलॉजी लैब’ का उद्घाटन

0

चौगांव। सिएना के साथ साझेदारी में भारती एंटरप्राइजिज की लोकोपकारी संस्‍था भारती फाउंडेशन ने सत्य भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौगांव, पंजाब में ‘एडवांस्ड टेक्नोलॉजी लैब’ का उद्घाटन किया। चौगांव सरकारी स्कूल में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत सत्य भारती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस अत्याधुनिक लैब से छात्र अत्‍यधिक लाभान्वित होंगे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उनकी रुचि को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

इस प्रोग्राम पाठ्यक्रम का उद्देश्य इन छात्रों की सामान्य समझ को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्रोग्रामिंग और डिजिटल टूल्‍स का क्रियाशील एवं व्‍यावहारिक अनुभव उपलब्‍ध कराने के द्वारा उन्नत प्रौद्योगिकी की दुनिया से उनका परिचय करवाना है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का लाभ उठाने में सिएना के वैश्विक अनुभव और विशेषज्ञता के साथ, यह प्रोग्राम नई प्रौद्योगिकियों, कोडिंग, प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स के जैसे कुछ-एक क्षेत्रों में ज्ञान प्रदान करेगा। इन कक्षाओं के द्वारा छात्र प्रोग्रामिंग के मूलभूत तत्त्वों को सीखेंगे; यह उनके 21वीं सदी के कौशल का संवर्धन भी करेगा तथा छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर सिएना की वाइस प्रेजीडेंट और कंट्री हेड, श्री रयान परेरा ने कहा, “सिएना में, हम ICT के उपयोग द्वारा दुनिया भर के युवा छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारती फाउंडेशन के साथ इस प्रोग्राम का उद्देश्य सीखने के लिए एक खुले माहौल का सृजन करके प्रौद्योगिकी और समस्या-समाधान के समीप आने के लिए बच्चों को प्रेरित और सुसज्जित करना है, जहां प्रशिक्षक STEM के लिए अपना उत्साह साझा करते हैं, और इस प्रकार बच्चों को भविष्य में तकनीकी अध्ययनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। यह प्रोजेक्‍ट हर जगह छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुंच में सहायता करने और विद्याप्राप्ति के परिणामों का संवर्धन करने के लिए ICT का लाभ उठाने के लिए सिएना की प्रतिबद्धता को विशेष रूप से उजागर करता है।”

इस अवसर पर चर्चा करते हुए, भारती फाउंडेशन की CEO सुश्री ममता सैकिया ने कहा, “स्कूल स्तर पर तकनीकी हस्तक्षेप छात्रों के विश्लेषणात्मक कौशलों का संवर्धन करते हैं। कक्षा में उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल छात्रों को आवश्यक कौशल सिखाने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के लिए एक भरोसेमंद विधि है। मैं इस पहल में हमारे साथ साझेदारी करने और छात्रों को सीखने का अवसर यह रोमांचक उपलब्‍ध कराने के लिए, अन्यथा जिस तक उनकी पहुँच नहीं होती, सिएना का धन्यवाद करती हूँ। उन्नत प्रौद्योगिकी प्रोजेक्‍ट्स पर कार्य करने से छात्रों के समस्या-समाधान, टीम वर्क और निर्णय लेने के कौशल को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

सिएना दो ‘एडवांस्ड टेक्नोलॉजी लैब्स’ के साथ भारती फाउंडेशन की सहायता कर रही है, दूसरी लैब सत्य भारती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल फट्टू भीला, पंजाब में है। वे सत्य भारती एलिमेंटरी/प्राइमरी स्कूलों में ‘डिजिटल क्लासरूम’ के साथ पंजाब में पांच स्‍कूलों और हरियाणा में पांच स्‍कूलों की सहायता भी कर रहे हैं।

पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर महिला को हर महीने मिलेंगे हज़ार रुपए

0

नई दिल्ली। पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज महिला सशक्तीकरण को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए देंगे। 18 साल से अधिक उम्र की हर एक महिला को यह लाभ मिलेगा और यह राशि वृद्ध माताओं को मिलने वाली वृद्धा पेंशन से अलग होगी। यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम साबित होने वाला है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को अपने घर के पुरुषों को समझाने की जिम्मेदारी लेनी होगी कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखो, पंजाब का भविष्य बदल जाएगा। पंजाब में एक नकली केजरीवाल भी घूम रहा है। मैं जो वादा करके जाता हूं, दो दिन बाद वो भी बोल देता है, लेकिन करता नहीं है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब को यह तीसरी गारंटी दी गई है। इससे पहले 24 घंटे व 300 यूनिट बिजली फ्री देने और पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाक देने दो गारंटी की दे चुके हैं।

दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा में महिलाओं के विकास और सशक्तीकरण को लेकर बड़ा एलान किए। इसके बाद शाम को वह पंजाब के लुधियाना पहुंचे, जहां ऑटो-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। मोगा में महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन की शानदार जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस आंदोलन में पूरे देश ने हिस्सा लिया, लेकिन पंजाब के लोगों ने इस आंदोलन की अगुवाई और नेतृत्व किया था। इस जीत के लिए पंजाब की महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर हिस्सा लिया। आज मैं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बहुत बड़ा एलान करने आया हूं। महिलाओं को शक्ति देनी चाहिए, इस पर नेता और पढ़े-लिखे लोग बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कहते हैं कि पैसे में बड़ी ताकत होती है। अगर जेब में पैसा हो, तो फिर आदमी कुछ भी खरीद सकता है, कहीं भी जा सकता है और आदमी को आजादी मिल जाती है। आदमी को पैसा बहुत ताकत देता है।

ट्रेडइंडिया की अगले 2 महीनों में 400 से ज्‍यादा पेशेवरों को भर्ती करने की योजना

0

नई दिल्‍ली। देश के अग्रणी ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस प्‍लेटफॉर्म ट्रेडइंडिया ने आगामी दो महीनों में 400 से ज्‍यादा पेशेवरों की भर्ती करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है। यह भर्तियाँ बिक्री, टेक्‍नोलॉजी और अन्‍य कॉर्पोरेट जिम्‍मेदारियों जैसे डोमेंस में होंगी, क्‍योंकि कंपनी इन प्रमुख क्षेत्रों में अपने कार्यबल की निपुणता बढ़ाना चाहती है।

अपनी विस्‍तार योजना और कर्मचारी कल्‍याण योजना के तहत, ट्रेडइंडिया एक्‍जीक्‍यूटिव से लेकर सी-सूट लीडरशिप तक सभी स्‍तरों पर प्रतिभा अधिग्रहण का एक व्‍यापक अभियान शुरू करना चाहता है । नेतृत्‍व की मुख्‍य भूमिकाओं, जैसे चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर, चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर, कुछ वाइस-प्रेसिडेंट- टेक्‍नोलॉजी, एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर- सेल्‍स, आदि में प्रतिष्ठित लोगों की भर्ती कर चुकी, इस दिग्‍गज ट्रेड कंपनी की नजर अब देशव्‍यापी स्‍तर पर नेतृत्‍व में और भी भर्तियां करने पर है। इसके लिये ट्रेडइंडिया देशभर में भर्ती के कई अभियान चलाएगा, जिसमें अग्रणी यूनिवर्सिटी कैम्‍पस से टेक-ग्रेजुएट्स को भर्ती करना भी शामिल है।
समावेश को बढ़ावा देने और देश के सभी हिस्‍सों की प्रतिभा को प्रोत्‍साहित करने के एक प्रयास में, कंपनी की योजना भारत के विभिन्‍न टियर-2 शहरों में ज्‍यादा सेल्‍स ऑफिस स्‍थापित करने की भी है। ट्रेडइंडिया का लक्ष्‍य देशव्‍यापी स्‍तर पर महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं के लिये महिला लीडर्स की भर्ती करना भी है, ताकि उसकी संस्‍था और महत्‍वपूर्ण उद्योग में महिला सशक्तिकरण और महिला प्रतिनिधित्‍व को बढ़ावा मिले। सभी महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने के लिये कंपनी ने उन्‍हें निश्चित छुट्टियों के अलावा 1 दिन की वेलनेस लीव देने का फैसला किया है, ताकि उन्‍हें चुनौती से भरे समय में मदद मिले।
कंपनी स्‍पेशल कोविड-19 कवर के साथ जरूरी मेडिक्‍लैम भी प्रदान करेगी, ताकि सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके लिये ट्रेडइंडिया हर कर्मचारी और उसके परिजनों के फायदे के लिये एक त्‍वरित ऑनलाइन सहयोग- ‘डॉक्‍टर्स ऑन कॉल’ भी देगा। इसके अलावा, कंपनी ने हर कर्मचारी के लिये एक लचीली ‘वर्किंग आवर पॉलिसी’ भी शुरू की है, जिसमें वे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो अभी घर से काम कर रहे हैं।

भविष्‍य के रोडमैप के बारे में ट्रेडइंडिया के सीईओ श्री संदीप छेत्री ने कहा, “महामारी कई कॉर्पोरेशंस के लिये सचमुच भयावह रही है, क्‍योंकि उसके बाद सारे उद्योग ठहर गये थे। हालांकि डिजिटाइजेशन को अधिकतम करने और अपने ग्राहकों को सक्रिय और संलग्‍न रखने के लिये विकल्‍प अपनाकर हमने कोविड में भी बने रहने का सफर शुरू किया था, जिसमें हम न केवल बने रहे, बल्कि महामारी के बाद की हलचल के बीच भी वृद्धि करते रहे। निकट भविष्‍य के लिये कई भर्ती अभियानों और रोजगार योजनाओं के साथ आंकड़े खुद को जाहिर कर रहे हैं। हमें विश्‍वास है कि ट्रेडइंडिया भविष्‍य में कई उपलब्धियाँ अर्जित करेगा और उद्योग में एक आशाजनक शक्ति बना रहेगा।”

दिल्‍ली में तीसरा एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स शोरूम शुरू

0

दिल्ली: दिल्ली अपनी जगहों और बड़े घरों के लिये जानी जाती है और दिल्ली के लोगों को डेकोर की अच्छी समझ है। वे अपने घरों को कस्टम-निर्मित फैशन में स्थापित करने या विशेष अवसरों के लिये अपने घरों में एडजेस्टमेंट या बदलाव की तरफ आकर्षित होते हैं। दिल्लीवालों की इस मानसिकता से एशियन पेंट्स वखूबी वाकिफ है, तभी तो कंपनी ने प्रोफेशनल तरीकों और रचनात्मक समाधानों के जरिये उपभोक्ताओं की सोच को और भी बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर रहा है, ताकि उपभोक्ता अपने ड्रीम होम के सपने को पूरा करने के और करीब आ सकें। दिल्‍ली में दो स्‍टोर्स लॉन्‍च कर ग्राहकों की होम डेकोर जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद एशियन पेंट्स ने नॉवेल्‍टी होम्‍स डब्‍लूपी484, शिव मार्केट, वजीरपुर, अशोक विहार में अपने तीसरे ‘ब्यूटीफुल होम्स’ स्टोर का उद्घाटन किया।
भारी—भरकम क्षेत्र में फैले इस अनूठे स्टोर का उद्घाटन एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगल ने किया और यह ब्रांड के सबसे बड़े स्टोर्स में से एक है। इस शोरूम में एशियन पेंट्स ने विभिन्न कैटेगरी, जैसे— बाथ, फैब्रिक, फर्नीचर, लाइट्स, किचन आदि में 80 से भी अधिक एसकेयू लॉन्च किए हैं, जो स्टोर्स पर उपलब्ध भी होंगे। स्टोर में फर्नीचर और मॉड्यूलर किचन डिस्प्ले की विशाल रेंज के साथ-साथ उपभोक्ताओं की सुविधा एवं पसंद के हिसाब से 600 वॉलपेपर्स की एक विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध है।
बदलावकारी तकनीक तक उनकी पहुंच बनाने के लिए एशियन पेंट्स का यह नया स्टोर न केवल ग्राहकों को वास्तविक खरीदारी करने से पहले अपने सपनों के घर की कल्पना करने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपना अंतिम निर्णय लेने से पहले कस्टमाइज करने और उनके अनुरूप बदलाव करने का भी मौका देगा। ग्राहकों को ‘फिजिटल’ (फिजिकल+डिजिटल) अनुभव प्रदान करते हुए स्टोर में खरीदारों के लिये डेकोर के व्यक्तिगत अनुभव को साकार करने के लिए ‘3 बीएचके’ सेटअप भी है। नवीनतम वुड फिनिश विज़ुअलाइजर के साथ ये शोरूम ग्राहकों के अपने घरों में फर्नीचर देखने के नजरिये को बदलने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि एशियन पेंट्स ने दिल्ली में न केवल एक और स्टोर खोलने का, बल्कि शहर में अपना सबसे बड़ा ‘ब्यूटीफुल होम्स’ स्टोर्स खोलने का भी फैसला किया है।