Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 55

बूमिंग बुल्स करेगा 20 नई भर्तियां

0

नयी दिल्ली। स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बूमिंग बुल्स अकादमी ने आज यह घोषणा की है कि वह भारत के पांच शहरों में मौजूद अपने हाइब्रिड केंद्रों के लिए 20 नई भर्तियां करने जा रही है। दिल्ली, नोएडा, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में स्थित प्रत्येक हाइब्रिड केंद्र के लिए कुल चार नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। अकादमी की अपने पांचों केंद्रों के लिए दो एडमिशन काउंसलर, एक सेंटर हेड(मैनेजर) और एक ट्रेनर की नियुक्ति की योजना है।

3 दिसंबर को होगा अमेज़न ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज सीजन 3 का प्रीमियर

0

मुंबई। प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की है कि अमेज़न ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन का 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 3 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। करण अंशुमन द्वारा तैयार और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित किए गए इस सीजन का मंच पहले से बड़ा है, दांव ऊंचे हैं और गेम हमेशा से कहीं ज्यादा पर्सनल हो चुका है। पहले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद क्रिकेट की डार्क अंडरबेली का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सत्ता और लालच का अल्टीमेट गेम खुल गया है।

अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, अपर्णा पुरोहित ने कहा, “पहला हमेशा खास होता है! इंटरनेशनल एम्मीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी सीरीज इनसाइड एज ऐसी पहली इंडियन अमेज़न ओरिजिनल थी, जिसे बड़ी तारीफ और शाबाशी मिली थी और इसने स्टोरीटेलिंग के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ हमारे जुड़ाव ने विभिन्न जॉनर के चंद दिलकश नैरेटिव पेश करने में हमारी लगातार मदद की है। यह सीजन प्रशंसकों के लिए किसी दावत की तरह है, क्योंकि प्लॉट गहरा गया है, जो उन्हें अपनी सीट पर चैन से बैठने नहीं देगा। कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इनसाइड एज के नए सीजन में जबरदस्त ड्रामा और रहस्य मौजूद है, जो एक दिलचस्प कहानी के माध्यम से सामने आएगा तथा भारत और विदेशों में बैठे प्रशंसकों व दर्शकों को समान रूप से अपने असर में लेगा।”

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, “इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मुंबई मैवरिक्स के सफर को कालक्रम के अनुसार इतिहास में सजाते हुए इनसाइड एज का यह सीजन और भी दिलचस्प बन गया है। आखिरकार यह कई बाधाओं से जूझने वाली इस टीम की किस्मत का फैसला कर देगा। इनसाइड एज फ्रैंचाइज़ का तीसरा सीजन इस बात का सबूत है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम दिलचस्प फॉर्मैट के माध्यम से अपने रचनात्मक विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्राइम वीडियो पर इस शो के ग्लोबल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।”

टेक्‍नो ने ऑल न्यू स्पार्क 8 लॉन्च किया

0

नई दिल्ली। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्नोन ने आज स्मार्टफोन की अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पार्क सीरीज के तहत ऑल-न्यू वैरिएंट स्पार्क 8 लॉन्च किया। 3+ 32 जीबी स्टोरेज के इस वैरिएंट में 9299 रुपये की आकर्षक कीमत में अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 16 एमपी एआई एनहैन्स्ड ड्यूल रियर हाई रेजोल्यूशन कैमरा, 6.56 इंच का एचडी + डॉट नॉच डिस्प्ले और एक बड़ी 5000 एमएएच की बैटरी के फीचर्स से लैस है। स्पार्क 8 को अपने उपभोक्ताएओं को स्माफर्टफोन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

टेक्‍नो स्पार्क सीरीज किफायती सेग्मेंट में अपने बेहतरीन कैमरा, डिस्प्ले और स्मार्टफोन का संपूर्ण अहसास कराने के मकसद से डिजाइन की गई है। ब्रैंड की नीतियों की तर्ज पर तेजी और आसानी से गेम खेलने के लिए स्पार्क 8 को अपनी श्रेणी में हीलियो जी25 गेमिंग प्रोसेसर से लैस किया गया है। बेहतरीन और पैनी सेल्फी खींचने के लिए इसमें 8 एमपी का ड्यूल फ्लैश फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन उपभोक्ताेओं का फैशन स्टेटस एक लेवल ऊपर उठाने के लिए आकर्षक डिजाइन और ऑल-न्यू मेटल कोडिंग के साथ मिलता है। यह नया वैरिएंट पहले से बेहतर इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट फीचर के साथ भी आता है, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को अपने प्रियजनों से स्थानीय भाषा में बातचीत करने की सुविधा मिलती है।

ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने लॉन्चफ पर अपनी बात रखते हुए कहा, “टेक्‍नो में हमारा पूरा फोकस उपभोक्ता की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी फीचर्स को शामिल करने पर है। 3जीबी वैरिएंट के स्पार्क 8 के साथ हमारा इरादा ऐसे प्रॉडक्ट्स बनाने का है, जो उपभोक्ताओं को किफायती कीमत पर अपनी क्लास में बेस्ट फीचर्स प्रदान कर उनकी जरूरतों को पूरा कर सके। हमें पूरा भरोसा है कि स्पार्क 8 स्मार्टफोन के 3जीबी वैरिएंट के साथ हम हमेशा की तरह अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों की कसौटी पर खरे उतरने में सफल होंगे।”

iGRiD कई नए उत्पाद लांच करेगा

0

हैदराबाद। , 2021शानदार प्रतिक्रिया के साथ ही बढ़ती मांग और आपूर्ति वाले, भारत के प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड, iGRiD इस त्योहारी सीज़न में उत्पादों की नई रेंज लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड की इस प्रोडक्ट लाइन में इन नए उत्पादों से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, कंपनी नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी लॉन्च करेगी जिसमें नए सीज़न के यूनिसेक्स संग्रह पेश किए जाएंगे।

पहले, iGRiD 20+ कर्मचारियों के कार्यबल से संचालित होता था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने मौजूदा कर्मचारियों की लगभग दोगुना संख्या को नियुक्त करके कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। iGRiD के नवीनतम उत्पाद संग्रह में फेस और हेयर दोनों कैटेगरी शामिल होंगी: आयन मसाजर, फेशियल फाइन हेयर ट्रिमर, फेशियल आयनिक सौना, डीप कोर क्लीनिंग डिवाइस, हेयर: ड्रायर, कर्लर, हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश, कैलस रिमूवर और बहुत कुछ एक प्रीमियम रेंज में होगा।

इस घोषणा पर बात करते हुए iGRiD के संस्थापक और निदेशक श्री माधव कोटा ने कहा: “उपभोक्ताओं से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया और बाजार में बढ़ती मांग के कारण, हम अपने हेयर और फेस कैटेगरी में 15 उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं। हमारा नवाचार प्रीमियम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ बजट के अनुकूल दरों पर अपने नए उत्पाद लॉन्च करके सेमी-प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने वाला है। संगठनात्मक मांग को पूरा करने के लिए, हम चालू वित्तीय वर्ष में 100+ पेशेवरों को काम पर रख रहे हैं।” iGRiD सभी के लिए जॉब पोजिशंस और ट्रेनिंग सेशन पेश करके नए और अनुभवी लोगों को रोजगार के अवसर देने की उम्मीद कर रहा है। कंपनी ने 2022 तक 100+ लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई है।

हरियाणा स्टेट गवर्नमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया [गेम्स] में सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रों जलवा

0

फरीदाबाद। हरियाणा स्टेट गवर्नमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया {गेम्स} द्वारा फ़रीदाबाद ब्लॉक/जोनल स्तर पर दिनांक 11-11-2021 व 12-11-2021 को दो दिवसीय आयोजित की गई अनेक खेल प्रतियोगिताओं में सतयुग दर्शन विद्यालय ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए आगामी जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेलते रहने का सिलसिला बरकरार रखा हुआ है। ब्लॉक स्तर पर सम्पन्न हुई अब तक की खेल प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा- वॉलीबॉल में अंडर-14 आयु वर्ग और अंडर-17 आयु वर्ग दोनों में लड़कों की कुल 6 टीम आई हुई थी और इसी वर्ग में लड़कियों की कुल 5 टीम आई हुई थी।

लड़के और लड़कियों की दोनों ही टीमों का अंतिम मैच सतयुग दर्शन विद्यालय एवं रावल इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में सतयुग दर्शन विद्यालय की लड़के और लड़कियों की टीम ने रावल इंटरनेशनल स्कूल की टीमों को परास्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सतयुग दर्शन विद्यालय की अंडर 14 आयु वर्ग की टीम ने राज्य स्तरीय व अन्य आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान बरकरार रखते हुए खेलने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। इसी प्रकार एथलेटिक्स की अलग-अलग आयु वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रों ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए, जिनका विवरण इस प्रकार है-

1-लविश नागर ने अंडर-19 आयु वर्ग में लम्बी कूद/ लॉन्ग जंप व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

2- तिलक पांडे ने अंडर-17 आयु वर्ग में लम्बी व ऊँची कूद/लॉन्ग व हाई जंप दोनों में ही प्रथम स्थान प्राप्त किया।

3-संजीव बंसल ने अंडर-17 आयु वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय व ऊँची कूद/हाई जम्प में प्रथम स्थान प्राप्त किए।

4-विशाल बैसला ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय तथा ऊँची कूद/हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किए।

5-दीप अधाना ने शॉट-पुट तथा डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

6-गौरव कुमार ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उपर्युक्त सभी छात्रों ने आगामी जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेलने का स्थान बना लिया है।\जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता आगामी 15, 16 व 17 नवंबर, 2021 को आयोजित होने जा रही है।

ब्रेनली सर्वे : 79 फीसदी स्टूडेंट्स को स्कूल समारोह में शामिल नहीं हो पाने का अफ़सोस

0

नयी दिल्ली। बाल दिवस पर विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्रेनली के लेटेस्ट सर्वे में यह सामने आया है कि स्‍टूडेंट्स ने बाल दिवस पर अपने स्कूलों में होने वाले समारोह में शामिल न होना व्यक्तिगत तौर पर काफी मिस किया। इससे पहले की स्टडीज से पता लगा था कि 77 फीसदी स्टूडेंट्स स्कूल फिर से खुलने पर भी पढ़ाई में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले रहे हैं। करीब 75 फीसदी स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उनके स्कूलों में निकट भविष्य में ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई का एक मिश्रित मॉडल फॉलो किया जाए। सर्वे के हाल ही में आए नतीजों से यह सुझाव मिलता है कि बच्चे स्कूल खुलने पर अपने दोस्तों और टीचर्स से मिलने और उनके साथ बाल दिवस जैसे समारोह मनाने के लिए बेहद उत्साहित थे। सर्वे के मुख्य नतीजे इस प्रकार हैं :

  1. 78 फीसदी भारतीय बच्चे बाल दिवस के समय वापस स्कूल लौटने के लिए बेहद उत्साहित हैं

कोविड-19 महामारी का सबसे बड़ा प्रभाव कहीं भी आने-जाने और किसी समारोह में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध के रूप में सामने आया। बच्चों के लिए शारीरिक रूप से स्कूल अटेंड किए हुए 2 साल का लंबा समय बीत चुका है। हालांकि उन्होंने इस अवधि में डिजिटल लर्निंग को अपना लिया है। 78 फीसदी बच्चे ठीक बाल दिवस के समय स्कूलों में अपने दोस्तों और टीचर्स से मिलने के लिए स्कूल जाने के विचार से काफी उत्साहित हैं।

  1. अधिकतर स्‍टूडेंट्स को स्कूल में होने वाले समारोहों में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने की उम्मीद है

79 फीसदी बच्चों ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के बाद उन्होंने स्कूलों में होने वाले समारोहों को व्यक्तिगत रूप से अटेंड न कर पाना काफी मिस किया। 55 फीसदी बच्चों ने बताया कि 2021 के अंतिम महीनों में स्कूलों के खुलने के बाद उनके स्कूल ने ऑन ग्राउंड इवेट्स आयोजित किए हैं। वह इस समय बड़ी बेसब्री से बाल दिवस पर अपने स्कूलो में होने वाले आगामी समारोह का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

  1. 52 फीसदी बच्चों ने कहा कि उनके स्कूलों में बाल दिवस पर समारोह आयोजित किया जा रहा है

बाल दिवस सबसे लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित अवसरों में से एक है, जब स्‍टूडेंट्स और टीचर्स दोनों साथ मिलकर किसी समारोह को मनाते हैं। ब्रेनली सर्वे के नतीजे से यह सामने आया कि 71 फीसदी स्‍टूडेट्स को यह मालूम है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर प्रतीक रूप में बाल दिवस मानाया जाता है। बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। हालांकि, सर्वे के इस नतीजे का सभी को स्वागत करना चाहिए कि 52 फीसदी स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके स्कूलों में जमीनी स्तर पर ऑफलाइन बाल दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च

0

नयी दिल्ली। आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ निर्माता प्रज्ञा कपूर और अभिषेक नैय्यर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी आने वाली मन को मोह लेने वाली लव स्टोरी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया। यह गाना पहले से ही इंटरनेट मीडिया पर धूम मचाते हुए हर पंजाबी दिलों में जगह बना चुका है। ऐसे में निर्विवाद रूप से यह गाना इस साल का सर्वश्रेष्ठ ‘भंगड़ा गाना’ होने की दावेदारी पेश करता है। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर, फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स के लिए दिल्ली हमेशा से बेहद खास जगह रही है। यही वजह रही कि दिल्ली के लोगों को प्यार देने एवं प्यार लेने के इरादे से फिल्म की टीम ने यहीं पर अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर पहला गाना लॉन्च किया। भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स की पेशकश है। यह फिल्म 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है।

मणिपाल हॉस्पिटल्स और कोलंबिया एशिया का ब्रांड एकीकरण हुआ

0

गाजियाबाद। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल अब मणिपाल हॉस्पिटल्स परिवार का हिस्सा हैं। इसकी रिब्रांडिंग मणिपाल अस्पताल के आधुनिक स्वरूप पर जोर देती है, तथा उच्च गुणवत्ता वाली प्रोफेशनल सेवाओं का प्रदर्शन करती है, जिसकी अपेक्षा मरीज करते हैं। मणिपाल हॉस्पिटल्स के सभी २७ हॉस्पिटल, जिनमें कोलंबिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल भी शामिल हैं, को एक ही छत के नीचे लाया जायेगाl लॉन्च के बाद पूरे देश भर में कोलंबिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल को ‘मणिपाल हॉस्पिटल’ के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। यह रिब्रांडिंग मणिपाल हॉस्पिटल्स को एक नयी पहचान देगी, साथ ही मणिपाल हॉस्पिटल्स दुनिया भर में मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में ही केंद्रित रहेगा।

श्री अतुल बहल, अस्पताल निदेशक, मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद।ने कहा, ‘‘हमें मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा बनने की खुशी है। हमें टीम के रूप में सर्वोच्च स्तर की पेशेंट केयर एवं क्लिनिकल विशेषज्ञता प्रदान करने में गर्व है। हमारे डॉक्टर समाज की स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों पर व्यापक परिदृश्य में विस्तृत प्रभाव उत्पन्न करेंगे।’’ लोअर केस में नया लोगो सरल और समकालीन है तथा मणिपाल हॉस्पिटल्स की सुसंगत छवि को प्रदर्शित करता है l यह मणिपाल हॉस्पिटल्स की क्लीनिकल विशेषज्ञता, विश्वसनीयता और प्रोफेशनल मनोभाव को दर्शाता है l मणिपाल हॉस्पिटल्स समाज के सभी वर्गों जैसे कि रोगी, चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मचारी की समान रूप से देखभाल की प्रतिबद्धता को प्रकट करता हैl भविष्य की ओर उन्मुख नई ब्रांडिंग व लोगो क्लीनिकल ज्ञान का विस्तार करने की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगा।

भाजपा के नेताओं से होर्डिंग का पैसा वसूला जाए तो सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दी जा सकती है: सौरभ भारद्वाज

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित तीनों नगर निगमों को कंफडेरेशन ऑफ एमसीडी एंप्लॉइज ने धमकी दी है कि अगर तीन दिन में कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन नहीं मिली तो सामूहिक हड़ताल जाएंगे। ए,बी,सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों का वेतन पिछले 2 महीने से नहीं मिला है। सेवानिवृत्ति के लाभ भी करीब दो साल से नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेताओं से होर्डिंग का पैसा वसूला जाए तो सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दी जा सकती है। दिल्ली सरकार ने एक-एक बकाया रुपया एमसीडी को दे दिया है। दिल्ली को बदनाम करने के लिए भाजपा साजिश रच रही है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के ऊपर एक बहुत बड़ा संकट मंढरा रहा है। दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ कर उभर रहे हैं। दिल्ली में डेंगू की रोकथाम के लिए बहुत कोशिशें चल रही हैं। अब प्रदूषण से लड़ने के लिए सरकारी तंत्र तैयार हो रहा है। जिसके अंदर बड़ी भूमिका दिल्ली नगर निगम की होती है।

साया होम्स ने शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन ‘साया पियाज़ा’ लॉन्च किया

0

नोएडा। नोएडा एनसीआर के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर साया होम्स ने नोएडा के सेक्टर 131 में शानदार प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशन साया पियाज़ा की घोषणा की है। रविवार को साईट पर भूमि पूजन किया गया और प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई।लॉन्च के अवसर पर कंपनी को खरीददारों से ढेर सारी इन्क्वायरीज़ भी मिलीं, जो इस प्रोजेक्ट में खरीददारी करना चाहतेहैं।
नोएडा के कमर्शियल डेस्टिनेशन्स में एक और हब को शामिल करते हुए साया होम्स ने सभी प्रीमियम सुविधाओं से युक्त साया पियाज़ा का लॉन्च किया है।इस हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट का डिज़ाइन देश के जाने-माने बृज आर्कीटेक्ट्स ने तैयार किया है, प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर 131 में नोएडा एक्सप्रेस वे पर 1.72 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है।पियाज़ा में कुल 300 दुकानें होंगी और कुल कन्स्ट्रक्टेड एरिया तकरीबन दो लाख वर्ग फीट होगा। योजना के मुताबिक ग्राउण्ड फ्लोर पर हाइपर मार्केट होगी, ग्राउण्ड और फर्स्ट फ्लोर पर रीटेल दुकानें होंगी, जबकि सैकण्ड फ्लोरपर एंटरटेनमेन्ट सेक्शन बनाया जाएगा। परियोजना के थर्ड फ्लोर पर डाइनिंग एवं फूड कोर्ट होगा।
साया पियाज़ा रीटेल थेरेपी एवं एंटरटेनमेन्ट के नए दौर की शुरूआत करेगा, यह कैचमेन्ट एरिया में तकरीबन 50,000 परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। एक अनुमान के मुताबिक यह 2 लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित करेगा। यह प्रोजेक्ट नोएडा की बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है, जिसकी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है।
इस अवसर पर श्री विकास भसीन, मैनेजिंग डायरेक्टर, साया होम्स ने कहा, ‘‘साया होम्स में हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में यकीन रखतेहैं, इसीलिए आज हम नोएडा की सर्वश्रेष्ठ लोकेशन पर साया पियाज़ा पेश करने जारहे हैं।प्रोजेक्ट के डिज़ाइन, सुविधाओं एवं कनेक्टिविटी के चलते इसे खरीददारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।