Site icon Azad Express

बहरापन की समस्या के सामाधान लिए पहला इंटरैक्टिव स्टोर दिल्ली में खुला

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। हियरिंग एड के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान रखने वाली कम्पनी सिग्निया ने दिल्ली के लाजपत नगर में अपनी तरह का एक अनोखा स्टोर खोला है। इस अवसर पर इसके ब्रांड अम्बेसडर मशहूर गायक सुदेश भोसले भी मौजूद थे। इस स्टोर का नाम ब्रिलियंट साऊंड गैलक्सी होगा जहाँ सुनने से महरूम लोग स्वयं आकर अनुभव कर सकते हैं। भारत में एक अनुमान के अनुसार 6 प्रतिशत से अधिक लोगों को किसी न किसी प्रकार की सुनने की बीमारी है। BSG एक ऐसी जगह हैं जहाँ सुनने की परेशानी से पीड़ित लोग आकर खुद से वहां मौजूद तरह तरह से उपकरण को देख कर उसे इस्तेमाल का अपने हिसाब से और अपनी ज़रुरत के अनुसार उसे खरीद सकते हैं। BSG एक ऐसी अवधारणा है जिसमें सुनने का खुद से अनुभव किया जा सकता है।
स्टोर के उदघाटन के अवसर पर मौजूद सुदेश भोसले ने कहा कि मुझे हमेशा यह सोच कर अफ़सोस होता है कि कोई व्यक्ति कुछ नहीं सुन पा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए यदि कोई तकनीक आयी है तो उसका इस्तेमालअवश्य करना चाहिए ताकि उनकी नहीं सुनने की समस्या का सामाधान हो सके। इस अवसर पर मिस्टर चुपियन ने कहा की नहीं सुन्ना एक बड़ी समस्या है मगर उस से बड़ी चिंता की बात है इसका सामाधान नहीं तलाशना। हम ने एक समाधान की कोशिश की है जिस से नहीं सुन पा रहे लोगों को ज़रूर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टोर देश के हर बड़े शहरों में खोले जाएंगे और रेस्पोंस मिलने के बाद अधिक से अधिक स्टोर खोलने की कोशिश होगी।

Exit mobile version