Site icon Azad Express

एक खास मैसेज देने के लिए बनी है फिल्म ‘जनहित में जारी’

नयी दिल्ली। हम सब जानते हैं कि भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो कंडोम इस्तेमाल तो करते हैं मगर उन्हें इसे खरीदने में शर्म आती है। इसका नाम लेने से भी घबराते हैं लोग। इसी इशू पर एक फिल्म बनी है जनहित में जारी। हाल ही में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह अपनी 10 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। नेहरू प्लेस के आईनॉक्स में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रफ्तार, फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली , लेखक राज शांडालिया और डायरेक्टर जय बसंतू सिंह भी मौजूद थे।
फिल्म ‘जनहित में जारी’ एक युवती की कहानी है, जो एक योद्धा है और भारत के मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर में कंडोम बेचने का चुनौतीपूर्ण काम करती है। फिल्म सामाजिक वर्जनाओं के बीच उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को सामने लाती है, जिसके जरिये यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि वह अपने परिवार और पूरे शहर के प्रतिरोध को कैसे संभालती है।
निदेशक जय ने सेक्स वर्कर्स के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के नए कानून के बारे में बताया, ‘मुझे यकीन है कि देह—व्यापार को कानूनी घोषित करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय देश के नागरिकों के लिए फायदेमंद है।’ आशा है यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी और समाज को एक मैसेज जाएगा।

Exit mobile version