Site icon Azad Express

मच अवेटेड फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के कर्टन रेजर के साथ हुई 54वें इंटरनेशनल

फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरूआत प्राइम वीडियो ने 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का एक्सक्लूसिव शोकेस किया, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है। बता दें ये एशिया के सबसे पुराने और भारत का सबसे आइकोनिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है। वहीं ऐ वतन मेरे वतन की बात करें, तो ये कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित हैं और इसे दरब फारूकी और अय्यर द्वारा लिखा गया हैं। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की यह फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित हैं। जबकि इस फिल्म का प्रीमियर अगले साल की शुरुआत में होने वाला है, प्राइम वीडियो ने आईएफएफआई में दर्शकों के लिए एक विशेष पर्दा उठाया, जिसमें ओपनिंग सेरेमनी में हजारों लोगों की उपस्थित में सुखविंदर सिंह ने ‘कतरा कतरा’ का एक दिल छू लेने वाला और भावपूर्ण प्रदर्शन दिया। इसके बाद 21 नवंबर को क्रिएटर्स और प्रतिभाओं के साथ इतिहास से प्रेरणा लेकर आज के दर्शकों के लिए एक व्यापक सिनेमाई अनुभव बनाने की चर्चा की गई।ओपनिंग सेरेमनी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में एनर्जी, इमोशन्स और पॉजिटिविटी का माहोल नजर आया, जब देश के एक सबसे टैलेंटेज सिंगर्स, सुखविंदर सिंह ने अपने देशभक्ति गीत के प्रदर्शन से दर्शकों को दीवाना कर दिया। इस दौरान इवेंट में सारा अली खान के साथ निर्माता अपूर्व मेहता, करण जौहर, निर्देशक कन्नन अय्यर सहित प्राइम वीडियो के ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख अपर्णा पुरोहित भी मौजूद थे। कास्ट और क्रिएटर्स ने भारतीय कहानियों और कहानीकारों के लिए अपनी प्रतिभा और काम का प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार मंच बनाने के लिए आईएफएफआई के आयोजकों को धन्यवाद दिया।आज सुबह प्राइम वीडियो ने एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया, जिसमें इस थ्रिलर ड्रामा के निर्माण और आधुनिक दर्शकों के लिए एक सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन के रूप में होने की भावना को मजबूत किया गया। सेशन की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री संजीब शंकर के अभिनंदन के साथ हुई। इस 60 मिनट की बातचीत पर फोकस था कि कैसे भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को जीवन में लाया जा सकता है और स्टोरीटेंलिग के जरिए वर्तमान भारत में सकारात्मक सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए सीख लिया जा सकता है। इस सेशन में करण जौहर, अपूर्व मेहता और अपर्णा पुरोहित ने स्टोरीटेलिंग से जुड़े कई और अहम मुद्दों पर बात की। वहीं, कन्नन अय्यर ने इस बात पर जोर दिया कि जब कहानी सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होती है तो विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जबकि लीड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया कि कैसे इस तरह का कंटेंट न केवल समृद्ध इतिहास को जिंदा रखता है, बल्कि युवा पीढ़ी को बेहतर कल बनाने के लिए उससे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करती है।प्राइम वीडियो में ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, “प्राइम वीडियो में, हम अपने देश की विविध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक टेपेस्ट्री को प्रदर्शित करते हुए हमारे दर्शकों के साथ जुड़ने वाली सम्मोहक और जड़ें जमाने वाली कहानियां देने के लिए कमिटेड हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऐ वतन मेरे वतन के साथ हमें खुशी है कि हम अपने इतिहास के गहरे इतिहास से एक अनकही कहानी को सामने ला रहें है, यह उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत की आजादी की राह को आकार दिया। यह दिलचस्प कहानी, दिल को छू लेने वाले साउंडट्रैक और एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सारा अली खान का असाधारण किरदार, एक प्रभावशाली और यादगार अनुभव को बनाता है जो गर्व से कहता है…ऐ वतन मेरे वतन!”

Exit mobile version