Site icon Azad Express

Film Review: एक विलेन जैसी नहीं है एक विलेन रिटर्न्स

ए एन शिब्ली
अगर यह कहा जाये कि दर्शकों के साथ धोखा हुआ है तो यह ग़लत नहीं होगा। अगर आप में से किसी को उम्मीद है कि नयी रिलीज़ हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स पहले वाली एक विलेन की तरह अच्छा होगी तो यह आपकी भूल है। डाइरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में बिला वजह का इतना शोर है कि आप बोर हो जायेंगे। एक आम सिनेमा प्रेमी भी यह सोचने पर मजबूर हो जायेगा कि भाई इतने मर्डर क्यों हो रहे हैं और फालतू में इतनी लाउड म्यूज़िक की क्या ज़रुरत है। फिल्म में जॉन अब्राहम हैं , अर्जुन कपूर हैं , दिशा पाटनी हैं और तारा सुतरिया भी हैं मगर किसी का भी रोल ऐसा नहीं हैं कि आप उसकी तारीफ करें या ताली बाजायें। जॉन अब्राहम को कुछ ऐसे पेश किया गया है कि वह अजब लगते हैं।
फिल्म की जो कहानी है उसके अनुसार जॉन अब्राहम को दिशा पटानी से प्यार है मगर उन्हें धोखा मिला है जिससे वाह काफी नाराज़ हैं। एक करैक्टर अर्जुन कपूर हैं जिन्हें तारा सुतरिया से प्यार है। फिल्म में एक दो नहीं बल्कि कई मर्डर हैं लाउड म्यूज़िक के दौरान यह मर्डर होते रहते हैं हर कोई हैरान कि मर्डर कौन कर रहा है मगर जिस अंदाज़ में इस रहस्य को पेश किया जाना था वह नहीं हो सका। गालियां गाना बहुत ज़बरदस्त बना है मगर वह इस फिल्म को चलाने के लिए काफी नहीं है। अगर आप महेश भट्ट की फिल्में देखते रहे हैं तो जाइये देखने नहीं तो दूर ही रहिये।

Exit mobile version