फिल्म समीक्षा : वध

ए एन शिब्ली
एक शरीफ टीचर जिसे बहुत अफ़सोस है कि उसने किसी बच्चे को थप्पड़ मार दिया , उस के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने किसी का मर्डर कर दिया और उसे इस बात अफ़सोस भी नहीं है। यही देखना है तो आपको इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म वध देखनी चाहिए। संजय मिश्रा कितने बड़े कलाकार हैं यह बताने की ज़रुरत नहीं है और उन्हें जब बीवी के रूप में नीना गुप्ता जैसी अच्छी एक्ट्रेस का साथ मिले तो और भी क्या कहने।
फिल्म की कहानी कुछ यह है कि संजय मिश्रा जिस से क़र्ज़ लिए हुए हैं वह सिर्फ उन्हें बार बार परेशान करता है बल्कि उनके घर में आकर शराब भी पीता है , लड़कियों को लाकर सेक्स भी करता है। मगर चूँकि मिश्रा क़र्ज़ के बोझ तले दबे हैं इसलिए वह कुछ कर नहीं पाते। मगर एक दिन क़र्ज़ देने वाला एक ऐसी डिमांड रख देता है कि मिश्रा उसका मर्डर कर देते हैं और बड़ी शान से कहते हैं कि मैंने उसका मर्डर नहीं किया बल्कि वध किया है। शिक्षक संजय मिश्रा , उनकी पत्नी गुप्ता , स्थानीय गुंडा सौरभ सचदेवा , पुलिस ऑफिसर मानव विज सबने अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी क्यूंकि जैसे अचानक मर्डर होता है, लाश को छुपाने की तरकीब होती है , कैसे हड्डियों को पीस दिया जाता है यह अच्छे से फिल्माया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *