Site icon Azad Express

हीरो वायर्ड और लालीगा ने भारत में पेश की अपनी तरह की पहली ‘ईलालीगा ट्रॉफी’

नई दिल्ली। हीरो ग्रुप की ओर से भारत की प्रीमियम ऐडटेक कंपनी हीरो वायर्ड ने आज भारत में अपनी तरह के पहले ईलालीगा चैलेंज ‘ईलालीगा ट्राॅफी पावर्ड बाय हीरो वायर्ड’ के लाॅन्च की घोषणा की। दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान स्पेन के दिग्गज लुईस गार्सिया ने इसका उद्घाटन किया, आज से स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 26 अप्रैल 2022 को किया जाएगा, 8 मई 2022 को नेशनल फिनाले लाईव होगा।
हीरो वायर्ड एवं लालीगा के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए हीरो वायर्ड पहली बार इस टूर्नामेन्ट को भारत लेकर आया है। लालीगा का मुख्यालय मैड्रिड में है, यह स्पेन की टाॅप डिविज़न फुटबाॅल लीग है तथा दुनिया की सबसे लोकप्रिय पेशेवर स्पोर्ट्स लीग्स में से एक है। अपने आधिकारिक नाॅलेज पार्टनर के रूप में हीरो वायर्ड, लालीगा को इसके दर्शकों के साथ जोड़गा और देश भर में प्रभावी साझेदारी के माध्यम से इसी व्यापक पहुंच को सुनिश्चित करेगा।
लाॅन्च के बारे में बात करते हुए अक्षय मुंजाल, संस्थापक और सीईओ, हीरो वायर्ड ने कहा, ‘‘ईस्पोर्ट्स तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वित्तीय वर्ष 25 तक 1.5 मिलियन से अधिक एक्टिव ईस्पोर्ट्स प्लेयर होंगे। हमें खुशी है कि इस चैलेंज को भारत लाकर हमें तेज़ी से विकसित होते ईको सिस्टम में योगदान देने का मौका मिला है।
ईलालीगा ट्राॅफी के बारे में बात करते हुए होसे एंटोनियो, काचाज़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, लालीगा इंडिया ने कहा, ‘‘लालीगा में हम हमेशा से अग्रणी ब्राण्ड्स के साथ साझेदारियां करते आए हैं। यही कारण है कि हमने इस चैलेंज को भारत लाने के लिए हीरो वायर्ड को अपना आफिशियल नाॅलेज पार्टनर चुना है। हमारा दृष्टिकोण और यह साझेदारी शिक्षा एवं खेल का उत्कृष्ट संयोजन पेश करती है, जो एक दूसरे के पूरक है।
इस अवसर पर लुईस गार्सिया, लालीगा अम्बेसडर और पूर्व- एफ सी बार्सेलोना प्लेयर ने कहा, ‘‘ईस्पोर्ट्स हमेशा से फुटबाॅल का बड़ा हिस्सा रहा है। यह प्रशंसकों के लिए अपने पसंदीदा गेम के साथ जुड़ने, अपने दोस्तों एवं दुनिया भर के अन्य खिलाड़ियां के साथ प्रति स्पर्धा करने का अच्छा मौका है। मैंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में ईस्पोर्ट के प्रति उत्साह देखा है। मेरा मानना है कि इससे गेमर्स विभिन्न स्पोर्ट, टीमों और एथलीट्स से परिचित होंगे। ईस्पोर्ट्स के विकास से खेल प्रशंसकों की संख्या बढ़ती है और ईलालीगा ट्राॅफी भारत में स्पोर्ट्स और गेमिंग को नया प्रोत्साहन देगी।’’
प्रशंसक लालीगा ट्राॅफ पावर्ड बाय हीरो वायर्ड के बारे में अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए विज़िट कर सकते हैं : www.herovired.com/elaliga

Exit mobile version