Site icon Azad Express

JBM ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 4 ऑल-न्यू इलैक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत की मशहूर कंपनी जेबीएम इलैक्ट्रिक व्हीकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान 4 इलैक्ट्रिक बसों को प्रदर्शित किया। इन नई इलैक्ट्रिक बसों में 4 नए इलैक्ट्रिक लग्ज़री कोच ‘गैलेक्सी’ इंटरसिटी बस ‘एक्सप्रेस’,अपनी तरह की पहली लो फ्लोर इलैक्ट्रिक मेडिकल मोबाइल यूनिट ‘ई-मेडीलाइफ’तथा भारत में पहली बार पेश 9 मीटर लंबाई वाली इलैक्ट्रिक टार्मैक कोच ‘ई-स्काइलाइफ’ शामिल हैं।श्री नितिन जयराम गडकरी, माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कल शाम इन बसों को लॉन्च किया। इस मौके पर,श्री एस के आर्या, चेयरमैन, जेबीएम ग्रुप तथा श्री निशांत आर्या, वाइस चेयरमैन, जेबीएम ग्रुप उपस्थित थे। जेबीएम इलैक्ट्रिक व्हीकल्स वैश्विक स्तर पर सक्रिय, 3.0अरब डॉलर मूल्य के जेबीएम ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेबीएम ऑटो का हिस्सा है।
इस वर्ष भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जेबीएम इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की इलैक्ट्रिक बसों का लॉन्च जेबीएम की नेट ज़ीरो 2040 प्रतिबद्धता के अनुरूप है। संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्य#3– अच्छी सेहत और खुशहाली, सतत् विकास लक्ष्य#9 – औद्योगिक नवाचार एवं आधारभूत तंत्र, सतत् विकास लक्ष्य#11 – सतत् शहर एवं समुदाय तथा सतत् विकास लक्ष्य#13– जलवायु कार्रवाई के अनुरूप कदम बढ़ाते हुए, कंपनी ने स्वदेश में ही तैयार जेबीएम ई-वर्स को भी प्रदर्शित किया।
जेबीएम के खास ईवी इकोसिस्टम – जेबीएम ई-वर्स में फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, दक्ष लिथियम-आयन बैटररियां, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर तथा ऐसा नेटवर्क शामिल है जो जीरो डाउनटाइम सुनिश्चित करता है। ई-वर्स वास्तव में, भारत समेत अन्य देशों के लिए एंड-टू-एंड मोबिलिटी समाधानों को उपलब्ध कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। कंपनी की ऑल-न्यू इलैक्ट्रिक बसों में अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी, अभूतपूर्व आराम एवं सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अटल प्रतिबद्धता के पहलुओं पर खासतौर से जोर दिया गया है। इसके अलावा, इन बसों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टीसीओ (टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप/स्वामित्व की कुल लागत) के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज़्ड समाधान मुहैया कराती हैं।.
इस अवसर पर श्री निशांत आर्या, वाइस चेयरमैन, जेबीएम ग्रुपने कहा, “जेबीएम इलैक्ट्रिक व्हीकल्स मेंहमारा मानना है कि ग्रीन मोबिलिटी का भविष्य ऐसे वाहनों को तैयार करने पर टिका है जिनमें इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और यूज़र-केंद्रित डिजाइन का समावेश किया गया हो। हमारे इलैक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस न सिर्फ कार्बन फुटप्रिंट घटाते हैं – बल्कि ये परिवहन साधनों को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और सुगम बनाते हुए लोगों एवं समुदायों के जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर बनाते हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलैक्ट्रिक बसों के अपने नवीनतम बेड़े के तहत्, हम ऐसे वाहनों को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो अलग-अलग प्रकार की मोबिलटी संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं, इनमें लग्ज़री इंटर-सिटी ट्रैवल से लेकर आपके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाओं को लाने वाली तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवाएं शामिल हैं। इन नवाचारों ने सार्वजिनक परिवहन के तौर पर अधिक स्वच्छ तथा अधिक कनेक्टेड भविष्य को संवारने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।”
“इस साल हमने पब्लिक मोबिलटी के क्षेत्र में एक दशक लंबे सफर को सफलतापूर्वक पूरा किया है। हम अगले 3 से 4 वर्षों में 3 अरब ई-किलोमीटर का सफर तय करने और 20 अरब यात्रियों के लिए सुगम परिवहन साधनों को मुहैया कराते हुए सुरक्षित, भरोसेमंद और यादगार अनुभवों को पेश करने का इरादा रखते हैं।”
फिलहाल, भारत समेत यूरोप, मध्य पूर्व एवं अफ्रीका जैसे अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में हमारी 1,800 से अधिक इलैक्ट्रिक बसें कार्यरत हैं। कंपनी के पास 10,000 से अधिक इलैक्ट्रिक बसों को उपलब्ध कराने का ऑर्डर है जिसे पूरा करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दुनिया की सबसे बड़ी (चीन से बाहर) एकीकृत इलैक्ट्रिक बस निर्माण सुविधा स्थापित की है जिसकी सालाना क्षमता 20,000 इलैक्ट्रिक बसों की है।

Exit mobile version