मोहन ब्रदर्स ने नई दिल्ली में पेश किया लाईव कॉन्सर्ट मार्वल ऑफ जुगलबंदी सीज़न 2

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। मोहन ब्रदर्स- लक्ष्य मोहन (सितार) और आयूष मोहन (सरोद) ने दिल्ली के कोपरनिकस मार्ग स्थित कमानी ऑडिटोरियम में लाईव कॉन्सर्ट – मार्वल ऑफ जुगलबंदी सीज़न 2 पेश किया, जहां दर्शकों को म्युज़िक फोर्मेट में सच्ची जुगलबंदी देखने का मौका मिला। मोहन ब्रदर्स ने दोनों इन्स्ट्रुमेन्ट्स पर क्लासिक संगीत का बेहतरीन संयोजन पेश किया।
कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों को पारम्परिक भारतीय उपकरणों- सितार और सरोद की जुगलबंदी देखने का सुनहरा अवसर मिला, जो सैंकड़ों सालों से हमारे भारतीय शास्त्रीय संगीत का अभिन्न हिस्सा है। इन उपकरणों में महारत हासिल करना बेहद मुश्किल होता है। दिल्ली के अलावा ये शो मुंबई मैं भी हो चूका हैं और बैंगलोर मैं 17 मार्च को होने वाला हैं। श्याम मोहन गुप्ता, श्री के एल गंजु, गोल्फर नीलम प्रताप रूडी, कथक नृत्यांगना शिंजिनी कुलकर्णी, कलाकार मनीषा गावड़े, उद्यमी एवं फैशन डिज़ाइनर नेहा गुप्ता, कवि रेखा गुप्ता, गज़ल गायक राधिका चोपड़ा, उड़ीसी गुरू बिनायक पांडा आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

More From Author

रियलमी ने रियलमी जीटी3 लांच किया

‘ज़्विगाटो’ देख कर दक्षिण कोरियाई प्रशंसक फुट फुटकर लगे रोने: कपिल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *