Site icon Azad Express

नवेद हामिद का मुकेश अम्बानी को पत्र , टीवी चैनलों पर नफरत वाली डिबेट को रोकने की मांग

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। इन दिनों देश में नफरत का माहौल गर्म है। नेता लोग तो नफरत की बातें करके जनता के बीच बरसों से पायी जाने वाली प्यार मुहब्बत की फ़िज़ा को ख़राब कर ही रहे हैं , अब नफरत के इस कारोबार में भारत के न्यूज़ चैनल भी शामिल हो गए हैं। न्यूज़ चैनलों पर नफरत वाली इन डिबेट से परेशान हो कर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष नवेद हामिद ने मुकेश अंबानी को पत्र लिख कर नफरत वाली इन डिबेट पर पाबन्दी लगाने की मांग की है। ज्ञात रहे कि मुकेश अम्बानी या तो कई न्यूज़ चैनलों के मालिक हैं या फिर ज़्यादा तर न्यूज़ चैनलों में उनका शेयर है।
नवेद हामिद ने अपने पत्र में खास तौर पर ‘न्यूज़ 18’ के प्रोग्राम ‘देश नहीं झुकने देंगे’ का नाम लेते हुए लिखा है कि इस प्रोग्राम के दौरान जैसी नफ़रत की बातें की जाती हैं उसे कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। नवेद हामिद के अनुसार एक कॉर्पोरटे के लिए ज़रूरी है कि वह कोई ऐसा काम नहीं करे जिस से उसके हित को नुकसान होता हो मगर डिबेट के दौरान जिस प्रकार नफरत की बातें की जाती हैं , एक खास कम्युनिटी को नीचा दिखाने की कोशिश होती है यह मुकेश अम्बानी की कंपनी के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है।
नवेद हामिद ने अपने पत्र में लिखा है कि टी वी चैनलों पर जो डिबेट होती है उस से सिर्फ मुसलामानों को ही नुकसान नहीं होता बल्कि ऐसी डिबेट भारत जैसे देश के लिए भी उचित नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा कि एक कॉर्पोरटे हाउस भी कभी नहीं चाहेगा कि उसके चैनल लोगों के बीच नफरत फैलाएं। नवेद हामिद ने न्यूज़ 18 के सम्बन्ध में कहा कि मुकेश अम्बानी के इस चैनल पर जैसी पत्रकारिता हो रही है वह किसी भी तरह से पत्रकारिता के उसूलों के अनुसार नहीं है। मुश्वारात के अध्यक्ष के अनुसार नफरत की जो आग चैनलों पर लगायी जा रही है वह कहीं बहुत बड़ी चिंगारी न बन जाए इस से पहले ऐसी डिबेट पर लगाम लगा देनी चाहिए।

Exit mobile version