नयी दिल्ली: दिल्ली की रामलीलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी से मिला| श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए माननीय उप राज्यपाल महोदय को बताया कि दिल्ली में रामलीला 15 से 25 अक्टूबर तक संपन्न होगी | दशहरा पर 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा तथा अन्य जानकारी दी | श्री विनय कुमार सक्सेना उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 15 से 20 रुपए सिक्योरिटी चार्ज इस वर्ष रामलीलाओं के लिए कर दिया है| उपराज्यपाल महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामलीलाओं का समय रात्रि 10:00 से बढ़कर रात्रि 12:00 बजे तक कर दिया जाए| उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला संस्कारों के लिए की जाती हैं, अधिकारी इसमें मदद करें | इस अवसर पर श्री कुलभूषण आहूजा, श्री वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा, दिल्ली प्रदेश, श्री प्रवेश वर्मा सांसद, श्री अर्जुन कुमार अध्यक्ष श्री रामलीला महासंघ, श्री सुभाष गोयल महासचिव लव कुश रामलीला कमेटी, श्री अशोक गोयल देवरहा, श्री धीरज धर, श्री गुलशन विरमानी, श्री राजेश गहलोत, श्री महेंद्र नागपाल आदि ने माननीय उप राज्यपाल महोदय को शाल उड़ाकर,शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा देकर सम्मान किया गया|

Posted in
विविध
दिल्ली की रामलीलाओं का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला
You May Also Like
Posted in
विविध
ग्रेटर कैलाश में भारतीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन
Posted by
azadexpress
Posted in
विविध
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
Posted by
azadexpress
More From Author

रियलमी ने नए स्मार्टफोन और बड्स पेश किये
