ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय गौशाला गौरव सम्म्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वह सभी लोग मौजूद थे जिन्होंने पूरे लगन से गायों की रक्षा की है और वह हमेशा इस धुन में रहते हैं कि गायों को वह सम्मान मिले जिसकी वह हक़दार हैं। इस अवसर पर यह एलान भी किया गया कि गौशाला मनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर इस आयोजन के सबसे खास व्यक्ति संजय वशिष्ट ने कहा कि गायों की रक्षा की बात तो सब करते हैं मगर गौशाला मनेजमेंट की बात नहीं होती इसलिए यह कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरी मैनेजमेंट ज़रूरी है और गौशाला मैनेजमेंट भी ज़रूरी है। इस अवसर पर गायों मदर ट्रेसा कहलाने वाली सुदेवी भी मौजूद थीं जिनकी मथुरा में गायों की सेवा पूरी दुनिया में मशहूर है।
इस अवसर पर राज्य सभा संसद नरेश बंसल ने कहा कि एक ज़माना था जब गाय का दूध नहीं बिकता था। हर किसी के घर में गायें होती थीं और अगर किसी को गाय नहीं भी थी तो ज़रुरत पड़ने पर पड़ोस के लोग उसे दूध दे देते थे मगर अफ़सोस की अब ऐसा नहीं होता। नरेश बंसल ने मोदी सरकार की तारीफ करते कि मोदी के आने के बाद गायों की रक्षा के लिए बहुत सारे काम हुए हैं। इस अवसर पर गायत्री वशिष्ट ने इस प्रोग्राम में आये सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।