रियलमी ने नए स्मार्टफोन और बड्स पेश किये

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। मोबाइल की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुके ब्रांड रियलमी ने पिछले दिनों स्मार्टफोन और बड्स लांच किये। मिड-रेंज का ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है। इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसमें 16जीबी तक डायनामिक रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टाइल बढ़ाने के लिए इसमें एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन है, जबकि 7.89 मिमी अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक और मॉडर्न रूप देती है। रियलमी 11एक्स 5जी दो बेहतरीन रंगों: पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 6जीबी+128जीबी एवं 8जीबी+128जीबी में आता है।रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में अपनी श्रेणी में पहली बार कोएक्सिअल ड्युअल ड्राइवर्स (11 मिमी + 6 मिमी) दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें 50डेसिबल का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, 4000हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉइज़ कैंसलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसलेशन जैसी आधुनिक विशेषताएँ भी हैं। रियलमी बड्स एयर 5 शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, और सेगमेंट में सर्वाधिक 50डेसिबल एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, 4000हर्ट्ज़ अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइज़ कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं। यह 12.4 मिमी मेगा टाइटेनाइजिंग ड्राइवर, डायनामिक बेस बूस्ट और व्यक्तिगत रियर कैविटी डिज़ाइन के साथ असाधारण स्टूडियो क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करता है। रियलमी बड्स एयर 5 दो शानदार रंगों – डीप सी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।

More From Author

वॉशक्राफ्ट के माध्यम से शिल्पी गुप्ता कई महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर

दिल्ली की रामलीलाओं का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *