गुड एंटरटेनर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

ए एन शिब्ली
एक तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी , ऊपर से करण जौहर की फिल्म , आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह फिल्म कैसी होगी। इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अगर एक फुल फॅमिली एंटरटेनर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। यह फिल्म पूरी तरह से एक फॅमिली ड्रामा है जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से प्रेम कहानी की बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। आलिया भट्ट का समबन्ध एक अलग बंगाली परिवार से है जबकि रणवीर सिंह दिल्ली के एक साधारण परिवार से हैं मगर उनका बिज़नेस बड़ा है। इस फिल्म में दो परिवारों के बीच की टेंशन , पढ़ा लिखा और अनपढ़ का झगड़ा का झगड़ा , खुद को बड़ा और बेहतर समझने की आदत , कॉमेडी और इमोशन सब इसमें मिला हुआ है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में कई दूसरे सीनियर जैसे धर्मेंद्र , जाया बच्चन और शबाना आज़मी भी हैं। फिल्म में दर्शक उस वक़्त बहुत बेहतर महसूस करते हैं जब धर्मेंद्र और और उनके शुरू के प्यार शबाना आज़मी का सामना होता है। फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं खास तौर पर झुमका तो पहले से ही हंगामा मचाये हुआ है। कुल मिलाकर यह फिल्म बहुत बड़ा धमाका भले ही न करे दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *