Friday, November 15, 2024

भारत में आग लगने की बड़ी वजह शार्ट सर्किट

Must Read

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत में आग की जितनी भी दुर्घटनाएं होती हैं उनमें बिजली की शार्ट सर्किट एक बड़ी वजह है। आज नयी दिल्ली में एक प्रेस कांफेरेंस के दौरान आर आर काबेल के प्रबंध निदेशक गोपाल काबरा ने कहा कि यह बहुत अफ़सोस की बात है कि हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिस चीज़ पर सबसे ज़्यादह ध्यान दिया जाना चाहिए वह हम नहीं देते। उन्होंने एक आश्चर्य की बात यह कही कि आम लोग तो कोताही करते ही हैं , बिल्डर तो कोताही करते हैं बिजली का काम कराने के दौरान सरकारी इमारतों में भी क्वालिटी से खिलवाड़ किया जाता है। उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि सेन्ट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट में भी उस क्वालिटी के केबल इस्तेमाल नहीं हुए जो होने चाहिए। उन्होंने लोगों को मशविरा दिया कि थोड़ा अधिक खर्च करके खुद को अधिक सुरक्षित रखने में ही अकलमंदी है।
केप इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक गोपा कुमार ने तो यह कह कर सबको हैरान कर दिया की सोने के दौरान स्प्लिट ऐसी चलाना ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है मगर अफ़सोस की बात है कि हर कोई ऐसी चलाकर हूँ सोते हैं। उन्होंने बिजली से सम्बंधित क्वालिटी के बारे में कहा कि अफ़सोस की बात यह है कि इस मामले में भारत का रिकार्ड श्रीलंका जैसे देशों से भी ख़राब है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भोपाल पटौदी कप टूर्नामेंट में शर्मिला टैगोर की शिरकत

ए एन शिब्ली नई दिल्ली। पिछले दिनों जयपुर पोलो ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अचीवर्स ने जिंदल पैंथर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img