Site icon Azad Express

द कश्मीर फाइल्स पर पाबंदी लगाने की मांग

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने पूरे हिंदुस्तान में हंगामा मचाया हुआ है। एक तरफ जहाँ कुछ लोग इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अब यह मांग भी उठने लगी है कि चूँकि यह फिल्म मुसलमानों से नफरत सिखा रही है इसलिए इस पर जितनी जल्दी हो सके प्रतिबन्ध लगा देनी चाहिए। आज दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर आई खान की अध्यक्षता में संसद भवन नई दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध कियागया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर खान ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म देश में भाईचारा को ख़त्म और देश में नफरत का वातावरण फ़ैलाने का काम कर रही है।
आई ए खान ने कहा कि एक तरफ़ा विचारधारा और कट्टरपंथी और नफ़रत फैलाने वाली फिल्म जल्द से जल्द प्रतिबंधित कर देनी चाहिए। विरोध के दौरन दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष शाहीन कौसर , दिल्ली प्रदेश के महासचिव नफीस सिद्दीकी, प्रदेश सचिव हाशिम मलिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष फरीद अहमद, आमिर तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष से लेकर परदेस के पदाधिकारियों ने विरोध कर्ज किया। ज्ञात रहे कि जिस तरह इस फिल्म को प्रोमोट किया जा रहा है और जिस तरह से सिनेमा घरों के अंदर और बाहर मुसलमानों को गाली दी जा रही है उस से ऐसा लगता है कि यदि इस फिल्म को जल्द प्रतिबंधित नहीं किया गया तो देश में कहीं किसी अप्रिय घटना घट जाने की आशंका बनी रहेगी।

Exit mobile version