Thursday, November 21, 2024

आलेख फाउन्डेशन ने आयोजित किए वुमेन अचीवर अवाॅर्ड्स

Must Read

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तीकरण को सुनिश्चित करने के प्रयास में आलेख फाउन्डेशन के संस्थापक डाॅ रेनी जाॅय ने गुंजन फाउन्डेशन की संस्थापक सुषमा सिंघवी के सहयोग से 23 अप्रैल को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में वुमेन अचीवर अवाॅर्ड्स का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान उन महिलाओं सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर उल्लेखनीय योगदान दिया है।
वुमेन अचीवर अवाॅर्ड बेहद सफल रहे। विभिन्न उद्योगों, कारोबारों, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, कला, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े दिग्गजों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। जस्टिस (सेवानिवृत) एके सिकरी इस मौके पर मुख्य अतिथि थे, वहीं भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता चारू प्रज्ञा माननीय अतिथि थीं।
पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र रहा, इस दौरान उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विजेताओं को उनके योगदान, कौशन, नेतृत्व एवं प्रतिबद्धता तथा समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के आधार पर चुना गया। जूरी में मौजूद दिग्गजों में शामिल थे, श्री के जे एल्फोन्स, पूर्व केबिनेट मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन; अनूप कुमार मित्तल, पूर्व सीएमडी, एनबीसीसी; रेवा नायर, चेयरपसैन, बाल सहयोग एवं पूर्व सचिव; एस वाय कुरैशी, भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त और उमा सुरेश प्रभु, सीएसआर कमेटी, हैड, इफको टोकिया जनरल इंश्योरेन्स कंपनी।
आलेख फाउन्डेशन की संस्थापक डाॅ रेनी जाॅय ने कहा, ‘‘पुरस्कार समारोह के आयोजन का फैसला इस तथ्य से प्रेरित है कि वर्तमान में भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। हमें इस मौके पर उन महिलाओं को सम्मानित करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वुमेन अचीवर अवाॅर्ड महिलाओं की सफलता का जश्न है जो अगली पीढ़ी को भी लीडर एवं बदलावकर्ता बनने के लिए प्रेरित करता है।“
वुमेन अचीवर अववाॅर्ड महिलाओं की कड़ी मेहनत एवं समर्पण की पुष्टि करते हुए लिंग समानता एवं समावेशन के महत्व पर रोशनी डालता है। कार्यक्रम के दौरान कई प्रेरक भाषण, संगीत प्रदर्शन दिए गए, प्रतिभागियों को नेटवर्किंग के अवसर मिले। इस तरह यह आयोजन उपस्थितगणों के लिए यादगार बन गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भोपाल पटौदी कप टूर्नामेंट में शर्मिला टैगोर की शिरकत

ए एन शिब्ली नई दिल्ली। पिछले दिनों जयपुर पोलो ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अचीवर्स ने जिंदल पैंथर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img