ओरिएंट ने भारत का पहला क्लाउड कूलिंग वाला पंखा लॉन्च किया

नयी दिल्ली। सीके बिरला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित अपनी तरह के पहले कूलिंग पंखे, क्लाउड 3 को लॉन्च किया है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में सक्षम है। लगभग पूरे साल गर्म तापमान का रहना क्लाउड 3 पंखे को भारतीय परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है।
क्लाउड 3 पंखे के लॉन्च के बारे में राकेश खन्ना, एमडी एवं सीईओ, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी वजह से हम लगातार बाजार में आविष्कारशील और खास गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करते हैं। अद्वितीय क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी के साथ क्लाउड 3 पंखा लॉन्च करके हमने एक बिलकुल नयी केटेगरी को पेश किया है। 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी हो जाने पर पंखे कम प्रभावी हो जाते है, इसी सोच के साथ हमने इस इनोवेटिव पंखे को विकसित किया है। क्लाउड 3 पंखा हवा के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है।
दिलचस्प बात यह है कि क्लाउड 3 कूलिंग पंखे से निकलते हुए क्लाउड देखे और महसूस किये जा सकते है। । इस पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जो 8 घंटे तक चलता है। और ज्यादा ठंडक के लिए पानी में बर्फ या फिर वातावरण में खुशबू फैलाने के लिए पानी में डाली जाने वाली सुगंध का भी उपयोग किया जा सकता है। इसकी अन्य खूबियों में पंखे में आवाज न होना, आर्द्रता को नियंत्रण में रखना, दूर बैठे ही पंखे को चलाने के लिए रिमोट द्वारा ऑपरेशन, कूलिंग की दिशा के लिए 10 डिग्री तक एडजस्टेबल डाउनवर्ड टिल्ट, कमरे में ठंडी हवा फैलाने के लिए 30 डिग्री ऑक्सिलेशन और हवा के बेहतर बहाव एवं डिलीवरी के लिए एयरोडाईनैमिकली डिज़ाईन के ब्लेड शामिल हैं। इस पंखे का एक खास फीचर यह भी इसमें ब्रीज़ मोड द्वारा उपभोक्ता घर में ही ब्रीज का अनुभव ले पाएंगे। यह दो फिनिश – व्हाईट एवं ब्लैक – में उपलब्ध है। यह फैन घरों, दुकानों, ऑफिस, और अन्य छोटी जगहों के लिए उपयुक्त है। ओरिएंट क्लाउड 3 शुरुआत में सीमित अवधि के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा, और फिर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *