Thursday, November 7, 2024

लावा ने भारत का पहला डुअल AMOLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लांच किया

Must Read

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसे विशुद्ध भारतीय कहा जा सकता है। लावा ने इस फेस्टिव सीज़न में अपने बिल्कुल नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लावा अग्नि 3 के लॉन्च की घोषणा की है। इसमें जो बात सबसे खास है वह है इसका सेकंडरी डिस्प्ले। अग्नि 3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट: यानी चार्जर के बिना 8GB+128GB, चार्जर के साथ 8GB+128GB, और चार्जर के साथ 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर श्री सुमित सिंह, हेड-प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “अग्नि 3 सचमुच इनोवेशन और सबसे उम्दा प्रदर्शन की एक मिसाल है, जो इस सीरीज़ को एक नई पहचान देने वाली है। यह सिर्फ़ एक स्मार्टफोन नहीं है; बल्कि इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की क्षमता कभी पता चलता है और यह बात भी जाहिर होती है कि हम भारत में डिज़ाइन किए गए अव्वल दर्जे के प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर कायम हैं। मुझे पूरा यकीन है कि, अत्याधुनिक फीचर्स वाली इस नई सीरीज़ के लॉन्च के साथ अग्नि के फैन्स की संख्या भी बढ़ेगी, जो इस सेगमेंट में स्मार्टफोन के अनुभव के मायने को बदलने के लिए तैयार है।”
लावा अग्नि 3 अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले– यानी एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लगाया गया है। 6.78-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED वाला प्राइमरी डिस्प्ले वाकई बेहद शानदार है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और वाइडवाइन L1 सपोर्ट की सुविधा मौजूद है, साथ ही यह 1.07 बिलियन कलर्स और 1200 nits का लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसके पीछे की तरफ 1.74-इंच का 2D AMOLED वाला सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद है, जो रियर कैमरे की मदद से सेल्फी लेने, कॉल का जवाब देने, क्विक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल, स्टेप्स एवं कैलोरी ट्रैकर, रिकॉर्डर इसी तरह के कई दूसरे एप्लीकेशंस का उपयोग करने के लिए एकदम सही है । इस शानदार मोबाइल को लावा की वेबसाइट और अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भोपाल पटौदी कप टूर्नामेंट में शर्मिला टैगोर की शिरकत

ए एन शिब्ली नई दिल्ली। पिछले दिनों जयपुर पोलो ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अचीवर्स ने जिंदल पैंथर...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img