Wednesday, April 10, 2024

मणिपाल हॉस्पिटल्स और कोलंबिया एशिया का ब्रांड एकीकरण हुआ

Must Read

गाजियाबाद। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल अब मणिपाल हॉस्पिटल्स परिवार का हिस्सा हैं। इसकी रिब्रांडिंग मणिपाल अस्पताल के आधुनिक स्वरूप पर जोर देती है, तथा उच्च गुणवत्ता वाली प्रोफेशनल सेवाओं का प्रदर्शन करती है, जिसकी अपेक्षा मरीज करते हैं। मणिपाल हॉस्पिटल्स के सभी २७ हॉस्पिटल, जिनमें कोलंबिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल भी शामिल हैं, को एक ही छत के नीचे लाया जायेगाl लॉन्च के बाद पूरे देश भर में कोलंबिया हॉस्पिटल और विक्रम हॉस्पिटल को ‘मणिपाल हॉस्पिटल’ के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। यह रिब्रांडिंग मणिपाल हॉस्पिटल्स को एक नयी पहचान देगी, साथ ही मणिपाल हॉस्पिटल्स दुनिया भर में मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में ही केंद्रित रहेगा।

श्री अतुल बहल, अस्पताल निदेशक, मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद।ने कहा, ‘‘हमें मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा बनने की खुशी है। हमें टीम के रूप में सर्वोच्च स्तर की पेशेंट केयर एवं क्लिनिकल विशेषज्ञता प्रदान करने में गर्व है। हमारे डॉक्टर समाज की स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों पर व्यापक परिदृश्य में विस्तृत प्रभाव उत्पन्न करेंगे।’’ लोअर केस में नया लोगो सरल और समकालीन है तथा मणिपाल हॉस्पिटल्स की सुसंगत छवि को प्रदर्शित करता है l यह मणिपाल हॉस्पिटल्स की क्लीनिकल विशेषज्ञता, विश्वसनीयता और प्रोफेशनल मनोभाव को दर्शाता है l मणिपाल हॉस्पिटल्स समाज के सभी वर्गों जैसे कि रोगी, चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मचारी की समान रूप से देखभाल की प्रतिबद्धता को प्रकट करता हैl भविष्य की ओर उन्मुख नई ब्रांडिंग व लोगो क्लीनिकल ज्ञान का विस्तार करने की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर आईटीसी फियामा मेंटल वैलबींग सर्वे की रिपोर्ट पेश

नई दिल्ली। भारत में मेंटल वैलबींग के बारे में जागरुकता बढ़ने के साथ इसको लेकर लोगों का दृष्टिकोण बदल...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img