ओवैसी ने माना, हां मैं भाजपा का एजेंट हूं

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असदुद्दीन ने ओवेसी ने यह कह कर हर किसी को हैरान कर दिया कि हां मैं भाजपा का एजेंट हूं और उसके लिए ही काम करता हूं। ज्ञात रहे कि पिछले कई सालों से औवेसी जिस तरह हमेशा भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे उससे एक तरफ जहां बहुत से लोगों को लगता था कि ओवैसी ही मुसलमानों के असली नेता है और वह पूरी इमानदारी के साथ मुसलमानों की आवाज उठाते हैं और भाजपा जैसी बड़ी पाटी जो कुछ भी गलत करती है वह उसका विरोध करते हैं मगर बहुत से ऐसे लोग थे जिनको हमेशा यह शक रहा कि ओवेसी भाजपा के एजेंट है और वह जो भी बयान देते हैं वह सीधे तौर पर या पीछे से भाजपा को लाभ ही पहुंचाते हैं।
आज ओवेसी ने खुद भाजपा का एजेंट होने की बात मानकर सबको बता दिया है कि अब तक वह जो भी कर रहें थे भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही कर रहे थे । ओवेसी के इस ध्यान से जहां उनके चाहने वालों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है वही वह लोग जो उनके कट्टर विरोधी थे उनको लगता है कि पिछले कई सालों से जो बात वह कह रहे थे आज ओवेसी ने खुद मान लिया।
ओवेसी के इस बयान के बाद अब लोगे कहने लगे हैं कि क्या ओवैसी अब तक मुसलमानों को धोखा दे रहे थे। जो लाखों लोग उनकी बातें मानते थे उनको सुनने के लिए आते थे, उनको अपना हीरो मानते थे उन सबको ओवैसी ने क्या धोखा नहीं दिया है।
ओवेसी की बातों का आने वाले दिनों में क्या असर पड़ता है यह तो समय ही बताएगा फिलहाल आप यह जान लीजिए कि आज होली है और होली के अवसर पर किसी भी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए और हमारी यह खबर भी झूठी है इसलिए बुरा मत मानिए क्योंकि आज होली है।

More From Author

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास

ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान 3 सीज़न के 10 विजेताओं की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *