नयी दिल्ली। हाल ही में प्रोड्यूसर नितिन मेहरा ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘नीला’ का नया पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर को दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में लॉन्च किया गया। खास बात यह कि पोस्टर लॉन्च का यह कार्यक्रम उन्होंने अपने बेटे गुरमन के दूसरे जन्मदिन पर किया। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम सिंह सिद्धू ने किया है। ओहरी प्रोडक्शंस के मालिक विवेक ओहरी ने भी पोस्टर लॉन्च के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्माता विपिन मेहरा ने नितिन मेहरा के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिंघा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। सिंघा ने गीतकार के रूप में ‘मेरे यार’ गीत के साथ अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने ‘जट्ट दी क्लिप 2’, ‘बदनाम’, ‘ब्रदरहुड’ जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं। उन्होंने मनकीरत औलख के साथ ‘ब्रदरहुड’ गीत में अभिनय करने के बाद एक अलग पहचान हासिल की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘इस फिल्म में मैं एक फीचो बॉय की भूमिका निभा रहा हूं। नीला उसी के जीवन की कहानी है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा और उसी के साथ रिलीज की तारीख भी घोषित की जाएगी। मैं हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी अपने प्रशंसक से भरपूर प्यार और समर्थन का अनुरोध और उम्मीद करता हूं।’
निर्माता नितिन मेहरा ने लॉन्च किया अपनी आने वाली फिल्म ‘नीला’ का पोस्टर
दिल्ली में पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स” का भव्य आयोजन
नयी दिल्ली। यूनिफाइड ब्रेनज़ मीडिया एंड पब्लिकेशन हाउस द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लग्जरी, लाइफस्टाइल और बिजनेस पत्रिका पैशन विस्टा ने 24 अप्रैल को पंजाब फिल्म उद्योग के लिए, जिसे पॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2022’ का आयोजन किया। यह पुरस्कार कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के साथ-साथ पॉलीवुड में वास्तव में कुछ प्रतिभाशाली नए चेहरों को भी दिए गए। ये वे लोग हैं जिन्होंने न केवल पॉलीवुड में बल्कि फिल्मों और फैशन में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जगह बनाई है।
यूनिफाइड ब्रेनज़ ग्रुप की ग्रुप एमडी डॉ. नीतू सिंह ने अपने बयान में कहा कि पॉलीवुड एक तेजी से विस्तार होने वाली और बेहद रचनात्मक फिल्म इंडस्ट्री है जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता और प्रसिद्धि मिली है।
यूनिफाइड ब्रेनज़ ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष और पैशन विस्टा के एडिटर-इन-चीफ डॉ. जीडी सिंह ने भारतीय फिल्म उद्योग में पॉलीवुड की अनूठी स्थिति के लिए प्रशंसा की, क्योंकि इसने उद्योग को कई प्रसिद्ध नाम दिए हैं। डॉ. जी.डी. सिंह ने डॉ. नीतू सिंह और डिज़ाइनेटिक ग्लोबल के श्री विशाल कालरा के साथ पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के विजेता की घोषणा की।
शम्स राठौड़- 11 साल के दुनिया के सबसे कम उम्र के शो आयोजक, जिन्हें रियलिटी शो “हम है गली गाइज़” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला और नए कलाकारों द्वारा एक नए म्यूज़िक वीडियो, “भीगी भीगी दास्तान, शादाब खान और सीरत संधू को सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार मिला। . प्रतिष्ठित पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के कुछ अन्य विजेता थे – सोनिया बंसल- फैशन ट्रेलब्लेज़र ऑफ़ द ईयर; अंकिता कुकरेती- ग्लैम स्टाइल दिवा; आरजे अवि जे- आरजे ऑफ द ईयर; द सॉन्ग – कैरेरा – ट्रेंडिंग पंजाबी सॉन्ग ऑफ द ईयर; स्वेक्षा सिंह- फ्रेश टैलेंट-पंजाबी एक्ट्रेस; ऋचा गुलाटी- मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस; अनन्या गंभीर- सर्वाधिक प्रशंसित सोशल मीडिया चाइल्ड आर्टिस्ट; मेजर मोहम्मद अली शाह- मोस्ट स्टाइलिश एक्टर; रूपा खुराना- मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टाइल आइकॉन पंजाबी; डीजे ओजो- सबसे कम उम्र की महिला डीजे; रबिका वाधवन- साल की सबसे होनहार गायिका; हैप्पी रंधावा और अश्क- प्रॉमिसिंग पंजाबी डुएट सिंगर्स ऑफ द ईयर; सुनीति भट्टाचार्जी- शास्त्रीय गायन में युवा उभरती प्रतिभा; वसीम सिद्दीकी और नज़मा शेख- लीडिंग पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर; जॉइन फिल्म्स- लीडिंग एक्टिंग एकेडमी और भी बहुत लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया।
दिल्ली में पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स” का भव्य आयोजन
नयी दिल्ली। यूनिफाइड ब्रेनज़ मीडिया एंड पब्लिकेशन हाउस द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लग्जरी, लाइफस्टाइल और बिजनेस पत्रिका पैशन विस्टा ने 24 अप्रैल को पंजाब फिल्म उद्योग के लिए, जिसे पॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2022’ का आयोजन किया। यह पुरस्कार कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के साथ-साथ पॉलीवुड में वास्तव में कुछ प्रतिभाशाली नए चेहरों को भी दिए गए। ये वे लोग हैं जिन्होंने न केवल पॉलीवुड में बल्कि फिल्मों और फैशन में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जगह बनाई है। यूनिफाइड ब्रेनज़ ग्रुप की ग्रुप एमडी डॉ. नीतू सिंह ने अपने बयान में कहा कि पॉलीवुड एक तेजी से विस्तार होने वाली और बेहद रचनात्मक फिल्म इंडस्ट्री है जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता और प्रसिद्धि मिली है।
यूनिफाइड ब्रेनज़ ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष और पैशन विस्टा के एडिटर-इन-चीफ डॉ. जीडी सिंह ने भारतीय फिल्म उद्योग में पॉलीवुड की अनूठी स्थिति के लिए प्रशंसा की, क्योंकि इसने उद्योग को कई प्रसिद्ध नाम दिए हैं। डॉ. जी.डी. सिंह ने डॉ. नीतू सिंह और डिज़ाइनेटिक ग्लोबल के श्री विशाल कालरा के साथ पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के विजेता की घोषणा की।
शम्स राठौड़- 11 साल के दुनिया के सबसे कम उम्र के शो आयोजक, जिन्हें रियलिटी शो “हम है गली गाइज़” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला और नए कलाकारों द्वारा एक नए म्यूज़िक वीडियो, “भीगी भीगी दास्तान, शादाब खान और सीरत संधू को सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार मिला। . प्रतिष्ठित पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के कुछ अन्य विजेता थे – सोनिया बंसल- फैशन ट्रेलब्लेज़र ऑफ़ द ईयर; अंकिता कुकरेती- ग्लैम स्टाइल दिवा; आरजे अवि जे- आरजे ऑफ द ईयर; द सॉन्ग – कैरेरा – ट्रेंडिंग पंजाबी सॉन्ग ऑफ द ईयर; स्वेक्षा सिंह- फ्रेश टैलेंट-पंजाबी एक्ट्रेस; ऋचा गुलाटी- मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस; अनन्या गंभीर- सर्वाधिक प्रशंसित सोशल मीडिया चाइल्ड आर्टिस्ट; मेजर मोहम्मद अली शाह- मोस्ट स्टाइलिश एक्टर; रूपा खुराना- मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टाइल आइकॉन पंजाबी; डीजे ओजो- सबसे कम उम्र की महिला डीजे; रबिका वाधवन- साल की सबसे होनहार गायिका; हैप्पी रंधावा और अश्क- प्रॉमिसिंग पंजाबी डुएट सिंगर्स ऑफ द ईयर; सुनीति भट्टाचार्जी- शास्त्रीय गायन में युवा उभरती प्रतिभा; वसीम सिद्दीकी और नज़मा शेख- लीडिंग पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर; जॉइन फिल्म्स- लीडिंग एक्टिंग एकेडमी और भी बहुत लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया।
फरीदाबाद निवासी अब उठाएंगे 15 मिनट में एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ
फरीदाबाद,: क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटना के दौरान ‘गोल्डन आवर’ के मद्देनज़र मरीजों को मात्र 15 मिनट में मेडिकल केयर प्रदान करने के उद्देश्य से फरीदाबद एनसीआर की ‘पहली स्मार्ट एम्बुलेंस सेवा’ लॉन्च की। अब मरीज के परिजन अस्पताल द्वारा भेजे गए लाइव लिंक के माध्यम से एम्बुलेंस की लोकेशन को भी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी सहित स्ट्रेचर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर, इको एयर स्प्लिंट्स, रोलर स्प्लिंट्स, सक्शन पंप, सिरिंज पंप, व्हील चेयर, इनट्यूबेशन किट व इमरजेंसी किट जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) की सुविधा भी उपलब्ध है। एम्बुलेंस में मौजूद उच्च प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, डॉक्टर के द्वारा दिए निर्देशानुसार मरीज को तुरंत उचित इलाज प्रदान करेगी। एम्बुलेंस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि फरीदाबाद डीसी जीतेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. एससी अग्रवाल (सीएमओ – एस्कॉर्ट्स लिमिटेड), मरेंगो एशिया हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर डॉ राजीव सिंघल और क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर राजीव गोयल सहित अस्पताल के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार ‘डंकी’ के लिए आए साथ
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान और बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी एक साथ डंकी नाम के एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहें है, बता दें इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के यह दो बड़े दिग्गज साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म एलान आज एक प्यारी सी वीडियो यूनिट के साथ किया गया जिसमें फिल्म के टाइटल का खुलासा करने के साथ बताया गया कि इसमें राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान को एक साथ फिल्म में काम करते देखा जाएगा।
बता दें, 3 इडियट्स, मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी, पीके और संजू जैसी बड़ी कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्में जिसने इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट किए है, के बाद अब राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू दिया है।
इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहें है। इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है, जिसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान कर रहीं है। यह फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी।
इस डेवलपमेंट को पूरी तरह से कन्फर्म करते हुए राजकुमार हिरानी कहते हैं, “मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं और अतीत में मेरे कई बार साथ काम करने की कोशिश करने के बाद, आखिरकार अब हम डंकी हमारी साझेदारी के रूप में सामने आई है। सो ऐसे में वो फिल्म में जो ऊर्जा, करिश्मा, ह्यूमर और चार्म लाते हैं, वह अद्वितीय है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं। ”
इस पर आगे बात करते हुए शाहरुख खान ने आगे कहा, “राज कुमार हिरानी इस पीढ़ी के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, हमने हमेशा साथ काम करने की बात की है और मुझे बेहद खुशी है कि हम आखिरकार डंकी के साथ ऐसा कर रहे हैं। हमने इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की है और मैं इसके हर पल को संजो रहा हूं। राजू के लिए मैं गधा, बंदर…कुछ भी बन सकता हूं!”
वहीं तापसी पन्नू ने इसपर कमेंट करते हुए कहा, “मैं इस यात्रा को शुरू करने और इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम कर रही हूं, दो ऐसे लोग जिनका मैं पूरे दिल से सम्मान और प्रशंसा करती हूं। ”फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
शेफ के जीवन पर आधारित बायोपिक में लीड रोल निभाएंगी हुमा कुरैशी
मुंबई। हुमा कुरैशी भारत की पहली होम शेफ, तरला दलाल की भूमिका निभाएंगी। रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्मित, एपिक फूड फिलर का निर्देशन पीयूष गुप्ता करेंगे। दिवंगत शेफ तरला और उनके जीवन पर बनने वाली इस बायोपिक के फैसले के बारे में बात करते हुए, निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी कहते हैं, “तरला की कहानी एक प्रतिष्ठित शेफ होने की तुलना में बहुत अधिक है। यह एक वर्किंग मां की कहानी है, जिसने अकेले ही भारत में शाकाहारी कुकिंग का चेहरा बदल दिया और ऐसे कई घरेलू रसोइयों और स्टार्टअप्स के लिए अपने सपनों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया।
इस सम्बन्ध में हुमा कहती हैं, ‘तरला दलाल मुझे अपना बचपन की याद दिलाती है। मेरी मां के पास रसोई में अपनी किताब की एक कॉपी थी और वह अक्सर मेरे स्कूल के टिफ़िन के लिए अपनी रेसेपीज आज़माती थीं। मुझे वह समय भी स्पष्ट रूप से याद है जब मैंने मां को तरला की घर की बनी आम की आइसक्रीम बनाने में मदद की थी। इस भूमिका ने मुझे मेरी बचपन की उन प्यारी यादों को लौटा दिया है और मैं रॉनी, अश्विनी और नितेश की बहुत आभारी हूं कि इस इंस्पायरिंग कैरेक्टर को निभाने के लिए मुझ पर विश्वास किया।”
दिल्ली में 2621 वें महावीर जयंती समारोह का आयोजन
नई दिल्ली : हाल ही में विज्ञान भवन में राष्ट्रगुरु परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की पावन मौजूदगी में 2621वां महावीर जयंती का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में समारोह के मुख्य संयोजक गजराज जैन गंगवाल, अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष टीनू जैन स्वास्तिक होजरी, महामंत्री पवन जैन गोधा, मंत्री शरदराज कासलीवाल, कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन, विभोर जैन गाजियाबाद वाले समेत कई अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में भाजपा नेता एवं पूव्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ केंद्रीय मंऋी—सह—भाजपा नेता वीके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भाजपा नेता—सह—एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजपा नेता मनोज जैन भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रगुरु परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने अगले साल होने वाले महावीर जयंती के भव्य समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से सहयोग देने का आग्रह भी किया।
‘मिसेज इंडिया 2022’ प्रतियोगिता के सबटाइटल विजेताओं की घोषणा
नयी दिल्ली। पिछले दिनों भारत की सबसे लोकप्रिय हिंदी महिला पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ ने रिलायंस ज्वेल द्वारा संचालित और इंडिया लग्जरी फाउंडेशन के सहयोग से ‘मिसेज इंडिया 2022’ प्रतियोगिता आयोजित की थी। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 13 अप्रैल को दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोज होटल में की गई।
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘काशीबाई’ में शीर्ष भूमिका निभा रही अभिनेत्री रिया शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों को सम्मानित करने वाले अन्य मुख्य अतिथियों में सुपरमॉडल सोनालिका सहाय, फैशन डिजाइनर सामंत चौहान, पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज, भारत में पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे, आईएलएफआई के महानिदेशक डॉ. महेश वाई रेड्डी थे, इंडियन लग्जरी फाउंडेशन के लग्जरी प्रेसिडेंट पालका ग्रोवर और गौरव ग्रोवर, मॉम ब्लॉगर हरप्रीत सूरी, डर्मा मिरेकल के निदेशक डॉ. नवनीत हारोर शामिल थे।
बहरापन की समस्या के सामाधान लिए पहला इंटरैक्टिव स्टोर दिल्ली में खुला
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। हियरिंग एड के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान रखने वाली कम्पनी सिग्निया ने दिल्ली के लाजपत नगर में अपनी तरह का एक अनोखा स्टोर खोला है। इस अवसर पर इसके ब्रांड अम्बेसडर मशहूर गायक सुदेश भोसले भी मौजूद थे। इस स्टोर का नाम ब्रिलियंट साऊंड गैलक्सी होगा जहाँ सुनने से महरूम लोग स्वयं आकर अनुभव कर सकते हैं। भारत में एक अनुमान के अनुसार 6 प्रतिशत से अधिक लोगों को किसी न किसी प्रकार की सुनने की बीमारी है। BSG एक ऐसी जगह हैं जहाँ सुनने की परेशानी से पीड़ित लोग आकर खुद से वहां मौजूद तरह तरह से उपकरण को देख कर उसे इस्तेमाल का अपने हिसाब से और अपनी ज़रुरत के अनुसार उसे खरीद सकते हैं। BSG एक ऐसी अवधारणा है जिसमें सुनने का खुद से अनुभव किया जा सकता है।
स्टोर के उदघाटन के अवसर पर मौजूद सुदेश भोसले ने कहा कि मुझे हमेशा यह सोच कर अफ़सोस होता है कि कोई व्यक्ति कुछ नहीं सुन पा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए यदि कोई तकनीक आयी है तो उसका इस्तेमालअवश्य करना चाहिए ताकि उनकी नहीं सुनने की समस्या का सामाधान हो सके। इस अवसर पर मिस्टर चुपियन ने कहा की नहीं सुन्ना एक बड़ी समस्या है मगर उस से बड़ी चिंता की बात है इसका सामाधान नहीं तलाशना। हम ने एक समाधान की कोशिश की है जिस से नहीं सुन पा रहे लोगों को ज़रूर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टोर देश के हर बड़े शहरों में खोले जाएंगे और रेस्पोंस मिलने के बाद अधिक से अधिक स्टोर खोलने की कोशिश होगी।
शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए जामिया ने एडमिशन प्रॉस्पेक्टस लॉन्च किया
नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 12 अप्रैल, 2022 को शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए ई-प्रोस्पेक्टस लॉन्च किया है। विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, बी.टेक, बी.आर्क, डिप्लोमा उन्नत डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के बारे में जानकारी सहित प्रॉस्पेक्टस,विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jmi.ac.in और परीक्षा नियंत्रक पोर्टल www.jmicoe.in पर अपलोड किए गए हैं।
विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 14 अप्रैल से उपलब्ध होंगे और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2022 है।
दस स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से किया जाएगा। ये पाठ्यक्रम बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी, बीवोक (सौर ऊर्जा), बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी और बीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य हैं। जो छात्र इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें सीयूईटी के ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे और प्रोस्पेक्टस में दिए गए निर्देशों के अनुसार जामिया के लिए पंजीकरण भी करना होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पाठ्यक्रम और अन्य विवरणों के बारे में अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in भी देखें।
विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक सत्र से एमए प्लानिंग (एम.प्लान), एक नया स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। कार्यक्रम 20 छात्रों के वार्षिक प्रवेश के साथ वास्तुकला और एकिस्टिक्स के संकाय में शुरू किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने अपने स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ई-प्रोस्पेक्टस भी लॉन्च किया है। ऑनलाइन फॉर्म 15 अप्रैल से उपलब्ध होंगे और 13 मई 2022 फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख होगी| विस्तृत विवरण के लिए कृपया www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in देखें।
दिल्ली में ‘रनवे 34’ का दूसरा ट्रेलर लान्च
नयी दिल्ली। ईद के आसपास 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ के लिए तैयार अजय देवगन द्वारा निर्मित और निर्देशित एविएशन थ्रिलर फिल्म ‘रनवे 34’ का हालिया रिलीज दूसरा ट्रेलर पायलट कैप्टन विक्रांत खन्ना उर्फ अजय देवगन की अशांत यात्रा का के बारे में बताता है। ट्रेलर में जो कुछ दिखाया गया है, उसके अनुसार यदि आप ऐसा करते हैं तो आप शापित हैं, यदि आप नहीं करते हैं तो भी आप शापित हैं। कप्तान विक्रांत खन्ना के सामने भी यही दुविधा है, क्योंकि इसमें उस उड़ान के खतरों को दिखाया गया है जिसने एक तूफान में जोखिम भरे उड़ान पर जाने के कारण पायलट विक्रांत खन्ना के जीवन को ही बदल दिया। लेकिन, क्या जीवन में आए इस बदलाव के कारण उन्हें विजेता या रक्षक होने के लिए सराहा जाएगा या लोगों को जोखिम भरे उड़ान पथ पर ले जाने के लिए उन्हें दंडित किया जाएगा। खैर, इस सवाल का जवाब फिल्म देखने के बाद में ही मिलेगा, लेकिन ट्रेलर में पर्याप्त साज़िश और ड्रामा है जो दर्शकों को क्लाइमेक्स जानने के लिए उत्सुक जरूर करता है।
पहले ट्रेलर ने अपने जीवन से बड़े कैनवास और आकर्षक दृश्यों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसने उन्हें दिग्गज कलाकारों अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के बीच आमने-सामने की एक झलक भी दिखी। फिल्म का दूसरा ट्रेलर पायलट और उसके सह-पायलट (रकुल प्रीत सिंह) के बीच अधिकार के साथ उनके दिल की गहरी भावनाओं की ओर भी ध्यान खींचता है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अजय देवगन अपनी इस फिल्म के जरिये यात्रियों और चालक दल के जीवन को खतरे में डालते हुए सिनेप्रेमियों को भी एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। लेकिन, इसी के साथ एक जांच का सामना करते हुए पायलट को अपने कोने और सम्मान की रक्षा करने की भी जरूरत है।
फिल्म के इस दूसरे ट्रेलर के बारे में अजय देवगन ने बताया, ”रनवे 34′ मेरे निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म है और यह मेरे दिल के बेहद करीब भी है। पहले ट्रेलर के लिए आप लोगों ने जो उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं दीं, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। अब यह दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इसके लिए भी आप कैप्टन विक्रांत खन्ना के बारे में कुछ कह सकते हैं।’ अजय ने बताया, ‘इस फिल्म में मैं एक ग्रे किरदार निभा रहा हूं, जो नियमों का उल्लंघन करने वाला किरदार है। लेकिन, इसके बावजूद कैप्टन विक्रांत खन्ना दिल से मानने वाला इंसान है जो रिश्तों को भरपूर महत्व देता है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग इस ट्रेलर और ‘रनवे 34′ को ढेर सारा प्यार और सराहना देंगे।’