नयी दिल्ली। वायु प्रदूषण के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए मुंबई से 1,000 किमी लंबी साइकिल यात्रा के बाद, फिटनेस आइकन श्री मिलिंद सोमन दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा संचालित ‘ग्रीन राइड – एक पहल स्वच्छ हवा की ओर’ का समापन किया। इस अवसर पर गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन, निदेशक (विपणन) श्री ई एस रंगनाथन, निदेशक (वित्त) श्री आर के जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती शुभा नरेश भंभानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ग्रीन राइड दल मुंबई से दिनांक 03 दिसंबर, 2021 को शुरू हुआ और नई दिल्ली पहुंचने से पहले महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से गुजरा ।
इस अवसर पर गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन ने कहा कि गेल वायु प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में हमेशा अग्रणी रहा है। कंपनी की सोशल मीडिया पहल ‘हवा बदलो’, जो खतरे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती है, 100 मिलियन से अधिक बार नेटिज़न्स तक पहुंच चुकी है। “स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए जागरूकता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के भाग के रूप में गेल ने ग्रीन राइड – एक पहल स्वच्छ हवा की ओर के साथ भागीदारी की, जो फिटनेस आइकन श्री मिलिंद सोमन द्वारा जागरूकता बढ़ाने और भारत के लोगों को स्वच्छ हवा की ओर उनके योगदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी पहल है,” श्री जैन ने कहा।
“प्रसन्न, आभारी और प्रफुल्लित! यह मुंबई से दिल्ली तक साइकिल पर मेरी यात्रा का सार है। ग्रीन राइड परिवहन के स्वस्थ साधनों का पता लगाने और उन्हें बढ़ावा देने का एक प्रयास था,” श्री सोमन ने कहा। “मुझे आशा है कि मैं इस बारे में कुछ और जागरूकता पैदा करने में सक्षम था कि हम जिस हवा में सांस लेते हैं उसे कैसे प्रदूषित कर रहे हैं और इस प्रदूषण को कम करने के लिए हम सभी प्रयास कर सकते हैं! हर छोटा कदम जो हम उठाते हैं, जैसे कार पूल चुनना, पेड़ लगाना, कार के बजाय साइकिल का चुनाव करना, धूम्रपान छोड़ना और कई अन्य छोटे तरीके हमारे और इस ग्रह पर मौजूद संपूर्ण जीवन के लिए पर्यावरण को स्वस्थ बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।
मिलिंद सोमन ‘ग्रीन राइड’ को दे रहे हैं प्रोत्साहन
उद्योगपति मनोज के. जैन की पुत्री के विवाह में दिग्गजों का जमावड़ा
नई दिल्ली। उद्योगपति मनोज के. जैन की पुत्री महिमा जैन का विवाह दिल्ली के ही चार्टर्ड एकाउंटेंट अखिल गुप्ता के साथ भव्यता के साथ कुंदन फार्म्स, कापसहेड़ा में 11 दिसंबर 2021 को सम्पन्न हुआ, जिसमें शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण नेता, प्रशासनिक अधिकारियों समेत दिल्ली समाज के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर वर-वधु को मंगल शुभाशीर्वाद दिया और जो इन अद्भुत क्षणों के साक्षी न बन सके, उन्होंने यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण देखते हुए मनोज जी की कार्यशैली की दाद दी। चाहे व्यापार की बात हो, राष्ट्रसेवा, समाज सेवा या फिर जैन समाज की एकता की, मनोज जी के काम करने के तरीके की सर्वदा वाहवाही ही होती है और उनका हमेशा कुछ नया करने का प्रयास रहता है। निश्चित रूप से उनके माता-पिताजी (श्रीमती सविता जैन-महेश जैन) को उनके इस मुकान पर पहुंचाने का बहुत बड़ा श्रेय रहा है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपाली जैन का भी उनके सभी कार्यों में सराहनीय योगदान रहता है।
वर-वधु पेशे से दोनों ही सीए हैं। दूल्हा अखिल गुप्ता (सुपुत्र श्रीमती मधुबाला एवं श्री नरेश कुमार गुप्ता) हालांकि जैन नहीं है, पर विवाह संस्कार सभी जैन विधि से सम्पन्न हुए। विशेष बात देखने को मिली कि दूल्हे को णमोकार महामंत्र कंठस्थ है और पूजा के समय मौजूद बारातियों के साथ लड़के ने णमोकार महामंत्र का भक्ति से उच्चारण किया।
वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिये विवाह स्थल पर पहुंचे गणमान्य लोगों में लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी, गांधी स्मारक के वाइज चेयरमैन श्री विजय गोयल, झुझारूं नेता श्री श्याम जाजू, पूर्व राज्य कपड़ा मंत्री श्री अजय टमटा, डीडीसीए सचिव श्री सिद्धार्थ वर्मा, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार श्री सतीश अरोड़ा आदि शामिल थे। गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने फोन पर शुभकामनाएं प्रेषित की। दिल्ली के जैन समाजों में से अनेक गणमान्य व्यक्ति पधारें, जिनमें महासमिति अध्यक्ष श्री मणीन्द्र जैन, दिल्ली जैन समाज अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन ने फोन पर बधाई दी, उनकी ओर से उनकी बेटी-दामाद पधारे, भगवान महावीर देशना फाउंडेशन एवं जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष जैन ओसवाल, सीए राजीव जैन, सीए अनिल जैन सीए आदि वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।
जैन परंपरा के अनुरूप बारात का स्वागत सूर्यास्त पूर्व हुआ। सूर्यास्त पूर्व भोजन की संपूर्ण व्यवस्था थी। बारात का स्वागत भारतीय वाद्यों के अनोखे संगम – बैंड बाजे – नपीरियों से शाही अंदाज में किया गा। प्रधानमंत्री मोदीजी का भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में जो प्रयास रहता है, उसका यह जीता-जागता उदाहरण था। वाद्यों की जंकार पर बारातियों – अतिथियों का स्वागत राजा-महाराजओं के समय में होने वाले विवाह का दृश्य पैदा कर रहा था।
भारतीय संस्कृति और प्रफोर्मेंंस स्टेज पर गिटार पर कलाकार उत्सव में रंग भरने में पीछे नहीं थे। जैन परंपरा में बारात का स्वागत देखकर वहां मौजूद जैनेत्तर समाज गदगद था। आज कल दुल्हन की एंट्री देखने के लिये, विशेषकर महिला वर्ग बहुत उत्सुक रहता है। परियों की वेश-भूषा में नृत्यांगनाओं के साथ दुल्हन ने प्रवेश किया। दुल्हन के आगे कत्थक-भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां बेहद मनभावन लग रही थी। उसी समय सांसद प्रवेश वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दुल्हन के साथ आकर उत्सव में चार चांद लगा दिये। जयमाला का दृश्य अविस्मरणीय था, सभी ने वह दृश्य देख भाव-विभोर हो उठे। परंपराओं, आकर्षक साज-सज्जा, मनभावन कार्यक्रमों के बीच सबसे खास बात थी – हमारी परंपरा – अतिथि देवों भव का सजीव नजारा देखने को मिल रहा था। अतिथियों के स्वागत में कोई कमी नहीं था, भोजन बैठकर करने की अच्छी व्यवस्था। कुल मिलाकर कहे तो यह विवाह उत्सव वैभवशाली रूप में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हआ जहां परंपरा, संस्कृति, अतिथि सरकार का विशेष ध्यान रखा गया। समय का अनुशासन गजब का था। श्री ओम बिरला जी ने तो कहा मैं यह पहली शादी देख रहा हूं, जहां कार्ड पर लिखे समयानुशार सभी कार्य सम्पन्न हो रहे हैं।
रवि शास्त्री ने ‘इनसाइड एज सीजन 3’ में नए कप्तान वायु राघवन के साथ ज्ञान की बातें कीं साझा
मुंबई। देश के सबसे महान खेलों में से एक की कप्तानी का पद संभालना काफी दबावभरा हो सकता है। जैसा कि मुंबई मावेरिक्स के दिग्गज वायु राघवन ने ‘इनसाइड एज’ के तीसरे सीज़न में टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान के रूप में अपनी जगह बना ली है, इसलिए वे बेहद नर्वस लग रहे थे। हालांकि, पूर्व कोच और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, रवि शास्त्री को नए कप्तान की क्षमताओं पर काफी भरोसा है और ज्ञान के कुछ शब्द साझा करते हुए हमारे टफ प्लेयर्स पर विश्वास दिखाया है!
करण अंशुमान द्वारा निर्मित, हिट शो के सीजन 3 में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल नज़र आएंगे। सीज़न 3 में दांव ऊंचे हैं, क्योंकि ‘खेल के पीछे का खेल’ अधिक पेचीदा हो गया है। दर्शक दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इनसाइड एज सीज़न 3 के सभी दस एपिसोड को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
आईआईएसएसएम का दो दिवसीय कॉन्केल्व 16 और 17 दिसम्बर को
नई दिल्ली। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम-IISSM) का दो दिवसीय 31 वां अन्तराष्ट्रीय कॉन्केल्व आगामी 16 से 17 दिसम्बर को आभासी (वर्चुअल) आयोजित किया जायेगा। आई.आई.एस.एस.एम के दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन प्रधानमंत्री के सलाहकार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री अमित खरे करेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्केल्व में सुरक्षा और उससे जुड़े हानि निवारण उद्योगों के आधुनिकीकरण विषय को लेकर देश-विदेश के एक हजार से अधिक विभिन्न व्यवसाय से जुड़े पेशेवर, विशेषज्ञ और विद्वान चर्चा करेंगे।
आई.आई.एस.एस.एम के दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय वार्षिक कॉन्केल्व से पूर्व श्री एस.के. शर्मा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पूर्व महानिदेशक और वर्तमान में आई.आई.एस.एस.एम के अध्यक्ष ने कहा कि आज कोविड महामारी के इस समय में सभी ने तकनीक को तेजी से अपनाया है। वैसे में सुरक्षा और हानि निवारण से जुड़े उद्योगों ने भी तकनीक के साथ खुद को आधुनिक बनाया है। इस बार का २ दिवसीय कॉन्क्लेव भी “मोर्डनाइज़ेशन इन द सिक्योरिटी, सेफ्टी एन लॉस प्रिवेंशन इंडस्ट्री” के विषय पर रखा गया है । इस बार देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है की इस कॉन्क्लेव के बाद आप अपने उद्योगों में नए आधुनिक तकनीकों से समस्याओं का समाधान कर पाएंगे ।
आई.आई.एस.एस.एम के कार्यपालक अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सदस्य श्री आर. के. सिन्हा ने बताया कि आप निश्चित रूप से सहमत होंगे कि यह विषय इस समय अत्यंत प्रासंगिक है जब कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों में हमारे ग्राहकों की उच्चतर दक्षता की मांग है। आज हम और हमारे उद्योग जिन बाधाओं का सामना किया है और कर रहे हैं उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन इस परस्थिति में भी हमने अवसर खोज लिया है। इस कारण जो बदलाव हमारे उद्योगों को करने पड़े हैं उसका फ़ायदा भी मिलने लगा है। इस २ दिवसीय कॉन्क्लेव में हमारे विशेषज्ञ, नीतिनिर्धारक, प्रशासक और विद्वान इसी विषय पर चर्चा करेंगे की कैसे हम अपनी तकनीकों से इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। इस सम्मेलन के दौरान आपके विचार-विमर्श एवं सुझाव इस कॉन्क्लेव शामिल सभी पेशेवरों को मदद करेंगे। साथ ही नई रणनीतियों को तैयार करने में सहायक होंगे। मैं आई.आई.एस.एस.एम के 31वें कॉन्केल्व की सफलता की कामना करता हूं। उल्लेखनीय है कि आई.आई.एस.एस.एम पिछले 31 वर्षों से हितधारकों को नियमित वार्षिक कॉन्क्लेव / सेमिनार और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा और हानि निवारण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक और बड़ा कारनामा , NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त
नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A++ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित NAAC द्वारा, एक कड़ी मूल्यांकन पद्धति का पालन करते हुए अनुसंधान, बुनियादी ढांचे,लर्निंग संसाधनों, मूल्यांकन, नवाचार और प्रशासन सहित विभिन्न मापदंडों के आधार पर किसी संस्थान को दिया गया उच्चतम ग्रेड है। मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद पीअर टीम रिव्यू 6 से 8 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित किया गया था।
इस उपलब्धि से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा, “विश्वविद्यालय के लिए यह ‘माइलस्टोन’ शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों सहित विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम और अथक प्रयास को दर्शाता है। मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उन सभी के प्रति गहरी कृतज्ञता ज्ञापित करती हूँ और आशा है कि हम भविष्य में न केवल इस ग्रेडिंग को बनाए रखेंगे बल्कि अकादमिक, अनुसंधान और अन्य क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे।
नैक द्वारा मूल्यांकन का यह दूसरा राउंड था जिसने 2015 में पहले राउंड में विश्वविद्यालय को ‘ए’ रैंक दिया था। विश्वविद्यालय को वर्तमान राउंड में नैक द्वारा 3.61 का स्कोर मिला है। जबकि 2015 के मूल्यांकन राउंड में 3.09 से स्कोर प्राप्त हुआ था। नैक 3.51 या इससे उच्चतर स्कोर प्राप्त करने वाले संस्थान को A++ ग्रेड देता है।
फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल वन ने चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में 3.4 मिलियन क्लाइंट्स जोड़े
नयी दिल्ली। फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल वन लिमिटेड (पूर्ववर्ती एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड) ने नवम्बर 2021 में शानदार वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का ग्राहक आधार 146.2% की वार्षिक वृद्धि के साथ 7.32 मिलियन हो गया है, जैसा कि इसने 0.45 मिलियन का सकल ग्राहक अभिग्रहण दर्ज किया है, जिसकी वार्षिक वृद्धि दर 193.0% है। एंजेल वन ने चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में 3.4 मिलियन क्लाइंट्स जोड़े हैं।
इस फिनटेक प्लेटफॉर्म ने एआरक्यू प्राइम, स्मार्ट मनी, इन्स्टा ट्रेड आदि जैसे व्यापार और निवेश के लिए अपने अत्याधुनिक विविध उत्पादों और सेवाओं के साथ शानदार वृद्धि दर दर्ज की है। नवम्बर 2021 में एंजेल वन ने जनरेशन जेड और मिलेनियल्स को पूँजी बाज़ार के फायदों की ओर आकर्षित करने के लिए स्मार्ट सौदा 2.0 और शगुन के शेयर्स जैसे प्रचार अभियान आरम्भ किये थे। ये विज्ञापन इस प्लेटफॉर्म द्वारा प्रस्तावित कुशल समाधान के बारे में जागरूकता निर्माण के लिए हैं।
कंपनी ने विभिन्न व्यावसायिक मानदंडों पर शानदार वृद्धि दर्ज की, जैसा कि नवम्बर 2021 में इसकी औसत दैनिक व्यापार (एडीटीओ) 219.3% की वार्षिक वृद्धि के साथ 7,217 बिलियन रुपये पर पहुँच गया। औसत ग्राहक निधीयन खाता उसी महीने में 190.9% वार्षिक वृद्धि के साथ 15.49 बिलियन रुपये पर दर्ज हुआ। ऑर्डर्स की संख्या बढ़कर 57.22 मिलियन पर दर्ज हुई जिसकी वार्षिक वृद्धि दर 117.5% थी।
नवम्बर महीने के व्यावसाय वृद्धि दरों पर एंजेल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, प्रभाकर तिवारी ने कहा कि, “हमें ख़ुशी है कि हमारा ग्राहक अभिग्रहण पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ रहा है। इसका अर्थ यह है की हम आधुनिक निवेशकों को सही प्लेटफॉर्म और समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य पूरे देश भर के निवेशकों को लगातार सुचारू अनुभव प्रदान करना है। हमारी व्यावसायिक वृद्धि दरें दर्शाती हैं कि नवम्बर के महीने में हमारे दोनों प्रचार अभियान व्यापक रूप से सफल रहे हैं।”
एंजेल वन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, नारायण गंगाधर ने कहा कि, “एंजेल वन में हमने अपने उत्पादों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी एकीकृत उन्नत टेक्नोलॉजीज को शामिल किया है। नवाचार और टेक्नोलॉजी की बदौलत हमारी कंपनी ने महीना दर महीना शानदार परिणाम हासिल किया है। हम नए-नए क्षेत्रों में खोज करने और अधिकाधिक यूजर्स को निवेश के लाभ प्राप्त करने योग्य बनाने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।”
लखीमपुर कांड: SIT के खुलासे ने आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ायी
नयी दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा टेनी समेत सभी 14 आरोपियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ती जा रही है। जांच अधिकारी ने आरोप पत्र दाखिल करने से पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने और अवैध हथियार बरामद करने से जुड़ी और कड़ी धाराएं जोड़ने की अपील की है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी की तरफ से लखीमपुर खीरी कांड को बड़ी साजिश बताया गया है। जिसके बाद गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें भी अब बढ़ सकती हैं। एसआईटी ने कहा है कि किसानों को कुचलने की घटना कोई गैर इरादतन नहीं थी। बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी है। एसआईटी के इस बड़े खुलासे से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ज्ञात रहे कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा टेनी उर्फ ’मोनू’ ने जानबूझकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी कार से कुचल दिया। इस घटना के बाद भीड़ ने हंगामा किया और आशीष मिश्रा के ड्राइवर समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। अदालत की निगरानी में एक विशेष जांच दल द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए 14 लोगों को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
फ़िल्म ‘राधे श्याम’ के नए गीत ‘उड़ जा परिंदे’ से प्रभास का नया पोस्टर हुआ रिलीज़
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे श्याम’ में प्रभास और पूजा हेगड़े की प्यारी केमिस्ट्री के अलावा, अखिल भारतीय फिल्म को इसके खूबसूरत कम्पोजीशन के लिए भी बहुत सराहा जा रहा है। फिल्म के दो रोमांटिक ट्रैक – ‘आशिकी आ गई’ और ‘सोच लिया’ लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में अपने आगामी गीत ‘उड़ जा परिंदे’ से एक इम्प्रेसिव पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। पोस्टर इस बात की एक छोटी सी झलक है कि गाने से क्या उम्मीद की जा सकती है। इस गाने को इटली की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है।
‘उड़ जा परिंदे’ के नए पोस्टर में अखिल भारतीय मेगास्टार प्रभास अपने एलिमेंट में नज़र आ रहे हैं, जहाँ उन्हें एक लाल हुडी पहने हुए स्नोबोर्डिंग करते देखा जा सकता है। पोस्टर से पता चल रहा है कि सभी आकर्षक लोकेशंस और खूबसूरत साउंड ट्रैक के साथ गाना कितना दिलचस्प होने वाला है। ‘उड़ जा परिंदे’ का टीजर कल आउट होगा। एसेट्स की लंबी सूची में, यह गीत प्रभास और पूजा के प्रशंसकों को अधिक प्रत्याशित कर देगा।
‘राधेश्याम’ 14 जनवरी, 2022 में स्क्रीन पर दस्तक देगी। यह एक बहुभाषी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।
‘‘आप’’ की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने देंगे हजार-हजार रुपए: केजरीवाल
उत्तराखंड। उत्तराखंड के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में आज अपनी चौथी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए देंगे। हर परिवार की सभी महिलाओं को हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे और उत्तराखंड के नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा। उत्तराखंड के 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से करीब 11 हजार करोड़ रुपए नेताओं की जेब में चला जाता है, हम इसे रोकेंगे। जो पैसा नेता स्वीस बैंक में भेजते हैं, अब वो महिलाओं की जेब में जाएगा। ‘‘आप’’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों की सरकारों ने महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आम आदमी को थोड़ी सी राहत मैं ही पहुंचा रहा हूं। अकेला मैं ही हूं, जो फ्री में बिजली, शिक्षा व पानी आदि देता हूं। इस बार उत्तराखंड में महिलाएं सरकार बनाएंगी और वोट डालने का निर्णय भी खुद महिलाएं लेंगी। अपील करते हुए कहा कि आपने 10-10 साल भाजपा और कांग्रेस को मौका दिए, अब पांच साल आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखिए। काम नहीं करने पर हमें धक्के मारकर निकाल देना।
गौरतलब है कि इससे पहले ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के निवासियों को तीन गारंटी दे चुके हैं। पहली गारंटी के तहत, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 24 घंटे और फ्री बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। दूसरी गारंटी दी है कि सभी बेरोजगार युवा को नौकरी दी जाएगी और नौकरी मिलने तक उसे 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी फी में तीर्थ यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल, ‘आप’ विधायक एवं उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
बलरामपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा को बढ़ाने का काम, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बेहतर करने का काम, ऐसे अनेक काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी,देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है।
मोदी ने कहा कि आज से करीब 50 वर्ष पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था। जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी। आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है। सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है। यही डबल इंजन की सरकार है। यही डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है।