Thursday, March 30, 2023

गाना कन्ना विच वालियां लांच

Must Read

नयी दिल्ली। यो यो हनी सिंह अपने नए गाने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ महिलाओं को लुभाने के लिए वापस लौट आए हैं। इस गाने में चार्टबस्टर बनने की पूरी क्षमता है, क्योंकि इसमें आकर्षक गीत, अद्भुत डांस और मन को मोह लेने वाला रैप कुछ ऐसा है, जो आपको जरूर पसंद आएगा। यो यो हनी सिंह कहते हैं, ‘हम आपकी दुनिया में धूम मचाने आ रहे हैं, इसलिए आप भी अपने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ आगे बढ़ें और खूब थिरकें। मैं अपने संगीत से दर्शकों का पूरी जिंदगी मनोरंजन करना चाहता हूं। मैं जो भी करना चाहता हूं, सबसे अलग करना चाहता हूं। मेरी मानसिकता हिट सिंगल गाने की नहीं होती है, लेकिन मैं सोचता हूं कि जो भी करूं, वह मुझे हर किसी से अलग साबित करे।’
वहीं गाने के वीडियो में अभिनय करने वाले होमी दिल्लीवाला कहते हैं, ‘एक उत्साहित करने वाला यह गीत ‘कन्ना विच वालियान’ यो यो के स्पेशल स्वैग का वादा करता है। यह एक ऐसे साउंडस्केप से भरा हुआ है, जो नए युग की धुन को सामने लाता है।’ वहीं, गाने के निर्माता गौरव ग्रोवर कहते हैं, ‘कलाकार, गीत, स्थान, संगीत और गीत ‘कन्ना विच वालियान’ के बारे में सब कुछ टॉप पर है। जब से हमने गीत की घोषणा की है, तभी से इसे लेकर बहुत सारी प्रत्याशाएं हैं। अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’ जबकि, सह—निर्माता उदित वत्स कहते हैं, ”कन्ना विच वालियान’ उत्साह पैदा करने वाला गीत है और इस गीत को अद्भुत बनाने वाली इस टीम के सभी लोगों को बधाई।’
गाने के वीडियो के डायरेक्टर मिहिर गुलाटी कहते हैं, ‘हमने वीडियो को बहुत बड़े पैमाने पर निर्देशित किया है। यह वेस्टर्न टच वाला वीडियो है, जो प्यार, रोमांस और जुनून को ऊर्जावान बीट में बदलकर पेश करता है और आपकी आत्मा को खुश कर देने में पूरी तरह सक्षम है।’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

पीवीआर सिनेमाज और भूमि पेडनेकर ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की दिशा में लॉन्च किया अभियान

ए एन शिब्लीनयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शन कंपनी 'पीवीआर लिमिटेड' ने एक अद्वितीय...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img